बालकनाथ और दीयाकुमारी को छोड़कर भजनलाल शर्मा को क्यों बनाया CM, जानें कैसे बने बीजेपी की पहली पसंद

Rajasthan Cm: राजस्थान के नए सीएम भजनलाल शर्मा आज शपथ ग्रहण करेंगे। साथ ही सूबे के दोनों डिप्टी सीएम भी इस समारोह में शामिल होंगे। पीएम मोदी समेत कई दिग्गज नेता भी इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे। लेकिन राजस्थान में जिन लोगों का नाम सीएम रेस में सबसे आगे था उन लोगों को पीछे छोड़ते हुए भजनलाल शर्मा को सीएम क्यों बनाना गया। चलिए आपको इस सवाल का जबाव देते है।साथ ही कौन है ये भजनलाल शर्मा के बारे में बताते है।
दरअसल 13 दिसंबर को बीजेपी ने राजस्थान के नए सीएम का ऐलान किया था। भजनलाल शर्मा को राजस्थान का सीएम बनाना गया। वहीं प्रेम चंद्र बैरवा और दीया कुमारी को डिप्टी सीएम पद सौंपा। भजनलाल शर्मा सांगानेर से विधायक हैं और भाजपा के महामंत्री हैं। बता दें कि पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में सर्वसम्मति से उन्हें चुना गया. विधायक दल की बैठक से पहले बड़े नेता पर्ववेक्षकों से मिले थे
कौन हैं भजनलाल शर्मा
भजनलाल शर्मा का निवास जयपुर के जवाहर सर्किल पर है। वह मूल रूप से भरतपुर के रहने वाले हैं। संगठन में लंबे समय से कार्यरत हैं। वहीं प्रदेश महामंत्री के तौर पर कार्य करते रहे हैंय़ बीजेपी ने उन्हें पहली बार जयपुर की सांगानेर जैसी सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ाया था। वहीं भजन लाल शर्मा ने कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48081वोटों से शिकस्त दी थी।
Leave a Reply