Mp Dhiraj Prasad Sahu: भारी मात्रा में कैश बरामद...गिनते-गिनते मशीनों का निकला दम, अबतक 225 करोड़ जब्त

Mp Dhiraj Prasad Sahu: झारखंड में इस समय एक ही नेता का नाम सुर्खियों में छाया हुआ है और वो है धीरज सिंह साहू। सुर्खियों के साथ-साथ उनके पास से मिले कैश को देखकर पूरा देश हक्का-बक्का रह गया है। उनके पास से बेहिसाब नकदी बरामद की गई है। अब तक कैश में 225 करोड़ रूपये की गिनती हो चुकी है और अभी आधा कैश की गिनती बाकी है। इस कैश को गिनते-गिनते मशीनों ने भी अपना हाथ खड़ा कर लिया है। साथ ही इतनी भारी मात्रा में कैश मिलने के बाद उसे बैंख तक ले जाने के लिए ट्रक को बुलाना पड़ा।
अब तक 225 करोड़ रूपये की गिनती पूरी
दरअसल आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को धीरज सिंह साहू के कई ठिकानों पर छापा मारा। जहां उनके पास से कैश से भरी कई अलमारी बरामद की गई। इस कैश को गिनने के लिए मशीनों का इस्तेमाल किया गया। लेकिन कुछ समय के बाद मशीनों ने भी अपना हाथ खड़े कर लिए यानी मशीनों खराब हो गई है। अब तक 225 करोड़ रूपये की नकदी की गिननी हो चुकी है। बाकी की गिनती जारी है।
मनी बैग के लगभग 19 पैकेट जब्त किए
आयकर विभाग के अनुसार, साहू के घर से मनी बैग के लगभग 19 पैकेट जब्त किए, जिन्हें उस क्षेत्र के शराब कारखानों के रखरखाव के प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया था। वही कैश को बैंक में पहुंचाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि विभाग टीम ने नोटों की गिनती के लिए तीन दर्जन मशीनों का इस्तेमाल किया है। हालांकि कई मशीनों ने तो काम करना बंद कर दिया है तो कई धीरे काम कर रही है।
इस मामले पर भाजपा जमकर कांग्रेस पर निशाना साध रही है। इसमें पीएम भी पूछे नहीं हटे। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने कहा कि देशवासियों को नोटों के इन ढेरों को देखना चाहिए। फिर इसके (कांग्रेस) नेताओं के ईमानदारी के भाषणों को सुनना चाहिए। लोगों से लूटा गया एक-एक पैसा वापस करना होगा। यह मोदी की गारंटी है।
Leave a Reply