Asia Cup2023: पाकिस्तान ने दर्ज की बड़ी जीत, बाबर ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड
नई दिल्ली: एशिया कप के पहले मैच में पाकिस्तान ने बड़ी जीत दर्ज की है। उन्होंने नेपाल को 238 रनों से हरा दिया। मैच में कप्तान बाबर आजम ने शानदार पारी खेलते हुए शतक लगा दिया। उन्होंने 131 गेंदों पर 151 रनों की तूफानी पारी खेली। इस पारी में बाबर ने 4 छक्के और 14 चौके लगाए। मैच में पाकिस्तान बड़ी जीत के साथ कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए।
बाबर ने खेली तूफानी पारी
टॉस जीतकर पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मेजबान टीम की सलामी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाई। वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने कप्तान बाबर आजम ने 151 शानदार पारी खेली। वहीं इस मैच में इफ्तिखार ने तूफानी अंदाज शतकीय पारी खेली। उन्होंने 67 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया। इफ्तिखार ने 71 गेंदों पर 109 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इन दोनों खिलाड़ियों की शानदार बल्लेबाजी के बदौलत पाकिस्तान की टीम ने रनों का अंबार लगा दिया। मेजबान ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 342 रन बनाए।
104 रनों पर सिमटी पूरी टीम
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम नेपाल की टीम ज्यादा कुछ नहीं कर पाई। पूरी टीम महज 23.4 ओवर में 104 रनों सिमट गई। नेपाल की तरफ से सोमपाल कामी (28), आरिफ शेख(26)और गुलशन झा ने 13 रन बनाए। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ातक नहीं छू पाया।
18 साल पहले बने रिकॉर्ड को पाकिस्तान तोड़ा
एशिया कप में पाकिस्तान की टीम ने बड़ी जीत हासिल की है। इसके साथ ही उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए है। पाकिस्तान की टीम ने 18 साल पहले बने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। 15 दिसंबर 2005 को कराची में खेले गए वनडे मैच में इंग्लैंड को 165 रनों से हरा कर सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी। जिसे पाकिस्तान ने तोड़ दिया है। इसके साथ ही पाकिस्तान ने वनडे फॉर्मेट में तीसरी सबसे जीत दर्द की है। इससे पहले उन्होंने 2016 में आयरलैंड को उसी के घर में 255 रनों के अंतर से हराया था।
बाबर आजम ने बनाया नया रिकॉर्ड
इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले कप्तान बाबर आजम ने अपने करियर का 19वां शतक लगाया है। इसके साथ ही वह सबसे तेज 19 वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। उन्होंने 102 पारियों में ये कारनाम अपने नाम किया है। उनसे पहले साउथ अफ्रीका के हासिम अमला (104 पारी) और फिर विराट कोहली (133 पारी) का नंबर आता है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply