world cup 2023: न्यूजीलैंड की जीत से भारत को लगा बड़ा झटका, टॉप-4 से बाहर हुई टीम इंडिया
world cup 2023: भारत की सरजमींपर खेले जा रहे क्रिकेट विश्व कप में बीते दिन न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड को हरा कर प्वॉइंट्स टेबल में नंबर के पायदान परपहुंच गई है। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड ने अब तक दो मुकाबले खेले है। पहले मैच में उन्होंने इंग्लैंड पर बड़ी जीत हासिल की थी। वहीं दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड को रौंद दिया। इस जीत से टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम टॉप-4 से बाहर हो गई है।
वहीं दूसरे पायदान पर साउथ अफ्रीका की टीम मौजूद है। तीसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम मौजूद है। वहीं चौथे स्थान पर बाग्लादेश की टीम ने कब्जा किया हुआ है। बांग्लादेश की टीम ने अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को बड़े अंतर से हराकर जीत दर्ज की थी। वहीं बात करें भारत की तो, टीम इंडिया ने अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। लेकिन वो मैच लो स्कोरिंग था। जिसकी वजह से नेट रन रेट बेहतर नहीं हो सका।
पांचवें स्थान पर भारत
वहीं अंक तालिक में भारत की टीम पांचवें स्थान पर है। वहीं रैंकिंग में सभी टॉप की पांच टीमों में अपने पहले मुकाबले जीते है। वहीं छठें नंबर से लेकर 10वें नंबर तक की टीमों को हार का सामना करना पड़ा है। अंक तालिक में ऑस्ट्रेलिया छठे स्थान पर है, जबकि अफगानिस्तान सातवें पायदान पर है। नीदरलैंड की टीम आठवें स्थान पर है, जबकि श्रीलंका 9वेंऔर इंग्लैंड की टीम सबसे आखिरी पायदा न पर है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply