Israel Palestine War: दिल्ली में बढ़ाई गई इजरायली दूतावास और यहूदी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा, भारी पुलिस बल तैनात
Israel Palestine War: मध्य पूर्व में इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे युद्ध को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने इजरायली दूतावास के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी है। एक अधिकारी ने आज मंगलवार (10 अक्टूबर) को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि इजराइल-हमास संघर्ष के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने इजराइली दूतावास और चबाड हाउस के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है।
उन्होंने आगे कहा कि नई दिल्ली में इजरायली दूतावास और मध्य दिल्ली के चांदनी चौक में चबाड हाउस के आसपास तैनात स्थानीय पुलिस को कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। इजरायली दूतावास और भारत में इजरायली राजदूत नोर गिलोन के आधिकारिक आवास के बाहर अतिरिक्त पुलिस तैनात की गई है। इसके अलावा नई दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में यहूदी धार्मिक स्थल चबाड हाउस के पास भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
भारत ने इजराइल का किया समर्थन
इजराइल पर हमास लड़ाकों के हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजराइल को समर्थन देने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि वह इजराइल में हमास के हमले के बाद मारे गए नागरिकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। इस मुश्किल घड़ी में भारत इजराइल के साथ खड़ा है। इसके साथ ही अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, यूक्रेन, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया समेत पश्चिमी देशों ने इजराइल-हमास संघर्ष में इजराइल के साथ खड़े होने की बात कही है।
फ़िलिस्तीनी चरमपंथी समूह द्वारा इज़राइल पर अचानक किए गए हमले में सैकड़ों इज़राइली मारे गए हैं और सैकड़ों अन्य घायल हुए हैं। वहीं, इजराइल की भीषण जवाबी कार्रवाई में गाजा पट्टी इलाके में सैकड़ों फिलिस्तीनी मारे गए हैं और सैकड़ों अन्य घायल हो गए हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply