World Cup 2023 (ENG VS AFG) : विश्व कप में अफगानिस्तान ने कर दिया बड़ा उलटफेर, इंग्लैंड को दी 69 रनों से मात

World Cup 2023(ENG VS AFG) : विश्व कप 2023 में बड़ा उलटफेर हो गया है। विश्व कप इंग्लैंड को अफगानिस्तान ने 69 रनों से हरा दिया है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम अफगानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड को 284 रनों का लक्ष्य दिया था।
टॉस जीत कर इंग्लैंड की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वहीं बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने 49.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 284 रनों का लक्ष्य इंग्लैंड की टीम को दिया। वहीं अफगानिस्तान की तरफ से गुरबाज़ औरइकराम अलीखिल ने अधर्शतकीय पारी खेली। साथ ही गुरबाज ने सबसे ज्यादा 80 रनों की पारी की तूफानी पारी खेली। इकराम ने 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 55 रन की बेहतरीन पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट आदिल रशीद ने लिए। उन्होंने अपने 10 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट ने अपने नाम किए। वहीं मार्क वुड ने 2 अफगानी खिलाडियों को आउट किया।
इंग्लैंड की शुरुआत बेहद निराश जनक रही
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद निराश जनक रही है। उनका पहला विकेट 3 रन के अंदर में गिर गया। जॉनी बेयरस्टो ने मजह 2 रनों पर आउट हो गए। वहीं 117 रनों पर आधी इंगिलस टीम वापस लौट चुकी थी। इंग्लैंड की तरफ से हैरी ब्रूक ने सबसे ज्यादा 66 रनों की पारी खेली और कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया।
अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने किया कमाल
अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने शुरुआत से इंग्लैंड की टीम के सामने कसी हुई गेंदबाजी की। मुजीब उर रहमान और राशिद खान ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। मोहम्मद नबी ने 2 अपने नाम किए। फजलहक फारूकी औरनवीन-उल-हक ने 1-1 विकेट अपने नाम कर अफगानिस्तान को बड़ी जीत दिला दी। साथ ही विश्व कप में बड़ा उलटफेर कर सभी टीमों का सावधान कर दिया।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply