India-Canada Row: जस्टिन ट्रूडो के तेवर पड़े नरम, नवरात्रि पर बधाई के साथ दिया ये खास संदेश

Justin Trudeau Navratri Wishes: भारत और कनाडा के बीच निज्जर हत्या को लेकर जो विवाद चल रहा था अब वह शांत होता नजर आ रहा है। सकी शुरूआक कनाडा के पीएम ने की है। बता दें कि कनाडा के पीएम ने भारत को नवरात्रि के महापर्व पर बधाई दी है। यह शुभकामनाएं उन्होंने एक पोस्ट साझा कर दी है। उन्होंने अपने सरकार और अपने परिवार की और से सभी हिंदू समुदाय को नवरात्रि की शुभकामना दी है।
दरअसल पिछले कुछ दिनों से भारत और कनाडा के बीच निज्जर की हत्या को लेकर विवाद शुरू हुआ था। कनाडा भारत पर इस हत्या का आरोप लगा रहे थे। कनाडा के पीएम ने संसद में भारत का नाम लेकर इस हत्या का आरोप लगाया था। हालांकि इस मामले में भारत ने कनाडा को करारा जवाब दिया था। लेकिन अब कनाडा के पीएम ने भारत के साथ रिश्ते में आई दरार को फिर से हटाना चाहते है। पीएम जस्टिन ट्र्डो ने कहा कि उनकी सरकार भारत के साथ घनिष्ठ संबंध बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
बता दें कि पीएम ट्रूडो ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि नवरात्रि की शुभकामनाएं! मैं हिंदू समुदाय और इस त्योहार को मनाने वाले सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। इतना ही नहीं एक बयान में कहा गया है कि अगली 10 दिनों और 9 रातों में कनाडा और दुनियाभर में हिंदू समुदाय के लोग नवरात्रि मनाने के लिए इकट्ठा होंगे। यह हिंदुओं के लिए सबसे महत्तवपूर्ण पर्व है।
कनाडा पीएम ने नवरात्रि की दी बधाई
उन्होंने आगे कहा,दोस्तों और परिवार के लिए एक साथ आने, प्रार्थना करना, विशेष भोजन और आतिशबाजी के साथ सदियों पुरानी परंपराओं को मनाने का समय आ गया है। यह 9 दिन का पर्व राक्षस महिषासुर पर देवी दुर्गा की जीत और बुराई पर अच्छाई की विजय की याद दिलाता है। इसे फेमिनिन एनर्जी यानी स्त्री ऊर्जा के उत्सव के रूप में देखा जाता है।
“परिवार और कनाडा सरकार की ओर नवरात्रि की शुभकामनाएं”
इतना ही नहीं उन्होंने हिंदू समुदाय की संस्कृति के बारे में बात करते हुए कहा कि नवरात्रि सभी कनाडाई लोगों के लिए हिंदू समुदाय के समृद्ध इतिहास और संस्कृति को जानने का अवसर भी प्रदान करती है। उन्होंने बधी देते हुए कहा कि मैं अपने परिवार और कनाडा सरकार की ओर से सभी लोगों को नवरात्रि की शुभकामनाएं देता हूं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply