Hamas Attacks On Israel: इजरायल पर हमला करने के लिए 7 अक्टूबर ही क्यों चुना? 50 साल पूरी है इसकी वजह
Hamas Attacks On Israel:इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जंग जारी है। अब तक 11 सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, जबकि सैकड़ो लोग घायल है। दोनों देशों के बीच चल रही जंग में कुछ देश इजरायल के समर्थन में आ गए है तो कुछ फिलिस्तीन के समर्थन में। लेकिन समर्थन कोए से भी देश का कर लो..जिंदगी तो मासूमों की जा रही है। जंग लगातार तीन दिन से जारी है। लेकिन इन सब के बीच एक सवाल सामने आ रहा है कि हमास ने हमला करने के लिए 7 तारीख ही क्यों चुनी। हालांकि इसके बीच एक वजह है। चलिए आपको बताते है।
हमले के लिए 7 तारीख क्यों चुनी
दरअसल 1973 में सीरिया और मिस्त्र ने इजरायल पर हमाल बोल दिया था। यह हमला 6 अक्टूबर को बोला था।इस दौरान इजरायल में लोग शबात में बिजी थे। यह यहूदियों के लिए धार्मिक छुट्टी का दिन होता है। इस दिन यहूदी समुदाय के लोग प्रार्थना करते है और छुट्टी पर रहके है। सीरिया और मिस्त्र ने छुट्टी के दिन को ही हमले के लिए चुना। माना जा रहा है कि इसीलिए हमास ने हमला करने के लिए इसी दिन को चुना।
इजरायल के समर्थक आया में अमेरिका
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिकी जहाजों और युद्धक विमानों को तैनात करने का आदेश दिया है। ताकि वह इन्हें इजरायल के पास भेज सकें। वहीं अमेरिकी रक्षा विभाग ने कहा कि वह क्षेत्र में लड़ाकू जेट स्क्वाड्रन को बढ़ावा देने के लिए विमानवाहक पोत यूएसएस गेराल्ड आर। फोर्ड और उसके साथ युद्धपोतों को पूर्वी भूमध्य सागर में भेज रहा है।
यूएस भेजेगा अपने सैनिक
यूएस सेंट्रल कमांड ने रविवार को कहा कि जहाजों और विमानों ने नई चौकियों पर जाना शुरू कर दिया है। व्हाइट हाउस ने कहा, इन हमलों में कई अमेरिकी नागरिक मारे गए हैं। ऐसे में अमेरिका ने इजराइल का समर्थन करते हुए कई बड़े कदम उठाए हैं। साथ ही अन्य देशों को भी इस संघर्ष से दूर रहने की चेतावनी दी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply