Haryana NEWS: अनिल विज ने दीपेंद्र हुड्डा पर किया कटाक्ष, कहा- पहले वो अपना तो तय कर लें
अंबाला: एक बार फिर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस के नेता दीपेंद्र हुड्डा द्वारा दिए गए बयान पर कटाक्ष किया। जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आती है। तो आप मुख्यमंत्री ब्राह्मण समाज का होगा। गृह मंत्री ने कहा कि पहले वो अपना तो तय कर लें उनके नाम पर तो कोई राजी नहीं हो रहा कि किसको CM बनाकर चुनाव लड़ाया जाए।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशां आज तक जाती वादी राजनीति की है। उन्होंने कहा की इन्होंने देश को बांटने की हमेशा कोशिश की है। देश को टुकड़े-टुकड़े करने की इन्होंने हमेशां कोशिश की है। उन्होंने कहा की किसी को भी बनाओं, लेकिन इस तरह से कहना उचित नहीं है।
केरल के मुख्यमंत्री पर किया पलटवार
केरल के मुख्य मंत्री ने बयान दिया जिसमे उन्होंने कहा था की अगर तीसरी बार बीजेपी सरकार आती है तो देश लिए खतरा है। इस पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अपराधियों के लिए घोटाले बाजों के लिए, स्कैम करने वालों के लिए तो बहुत बड़ा खतरा है और आज भी है औरसारा विपक्ष तभी ये त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहा है।
हरियाणा खिलाड़ियों की धरती है- अनिल विज
चीन में हो रहे एशियन गेम्स में भारत ने 100 से ज्यादा मेडल हासिल किए। इसपर गृह मंत्री ने खुशी जाहिर करते हुए सभी खिलाड़ियों को इसके लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि ये हमारे प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी का जो खिलाड़ियों के प्रति स्नेह है। खिलाड़ियों को एनर्जी से भर दिया है। उनके इतने मेडल आ रहे हैं। और हरियाणा में भी काफी मेडल आए क्योंकि हरियाणा खिलाड़ियों की धरती है। मुझे बहुत खुशी है कि अबकी बार अंबाला से भी गोल्ड आया है और हरियाणा से 19 , 20 गोल्ड आए हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply