15 दिनों से 41 जिंदगियां बचाने की जद्दोजहद जारी, पहले दिन 30 मीटर तक हुई वर्टिकल ड्रिलिंग
उत्तरकाशी टनल हादसा: उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों का रेसक्यू अभियान जारी है। ऑरग मशीन के खराब होने के बाद अब वर्टिकल ड्रिलिंग से काम शुरू किया गया है। बता दें कि हॉरिजेंटल ड्रिलिंग के दौरान ऑगर मशीन का एक हिस्सा टूट गया था, जिसकी मरम्मत का काम चल रहा है। वहीं मैन्युअल खुदाई शुरू करने पर भी काम चल रहा है हो गई है।
15 दिनों से रेसक्यू अभियान जारी
दरअसल बीते 15 दिनों से मजदूर सुरंग में फंसे हुए है। उन्होंने बचाने के लिए हर नामुमकिल कोशिश की जा रही है। साथ ही उनके खाने-पाने की सारी सुविधा पाइप के जरिय दी जा रहा है। इतना ही नहीं पाइप के जरिए मजदूरो को मोबाइल फोन भी दिया गया है। जिसकी मदद से वह अपने परिवार से बात की। इस बीच इस अभियान में 6 योजनाओं पर काम किया जा रहा है। इसकी जानकारी लेफ्टिनेंट जनरल ने दी है।
6 योजनाओं पर किया जा रहा है काम
आपको बता दें कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) सैयद अता हसनैन ने कहा कि बचाव के लिए 6 योजनाओं पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि 6 योजनाएं अपनाई जा रही हैं। बचाव कार्य रोका नहीं गया है और मरम्मत का काम अभी भी जारी है।
कल यानी रविवार को सुरंग के ऊपर वर्टिकल ड्रिलिंग शुरू की। पहले दिन करीब 30 मीटर खुदाई की गई है। कहा जा रहा है कि अगर कोई बाधा नहीं आई तो गुरुवार तक वर्टिकल ड्रिलिंग का काम पूरा कर लिया जाएगा।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply