वानखेड़े स्टेडियम में मिले दो धुरंधर, सचिन ने मेसी को गिफ्ट की जर्सी; रिटर्न में मिला फुटबॉल
Messi India Tour: अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी इस वक्त भारत दौरे पर आए हुए हैं। लियोनेल मेसी अपने भारत दौरे के दूसरे चरण के तहत मुंबई पहुंचे। वानखेड़े स्टेडियम में हुए इवेंट में मेसी ने बॉलीवुड की तमाम दिग्गजों और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से मुलाकात की। साथ ही वो फुटबॉल खिलाड़ी सुनील छेत्री से भी मिले। मुलाकात के दौरान वह डी पॉल और लुइस सुआरेज के साथ मिलकर कुछ बच्चों के साथ रोंडो खेलते हुए नजर आए।
एक-दूसरे को दिया गिफ्ट
सचिन तेंदुलकर ने इस मुलाकात के दौरान लियोनल मेसी को अपनी टीम इंडिया की जर्सी को गिफ्ट दी। जर्सी में सचिन का ऑटोग्राफ था। इसके बाद मेसी और सचिन ने साथ में फोटो खिंचवाई। वहीं, मेसी ने सचिन तेंदुलकर को एक फुटबॉल गिफ्ट में दी। इससे पहले लियोनेल मेसी भारत के स्टार फुटबॉल प्लेयर सुनील छेत्री से मुलाकात की। इन दोनों को देखने के लिए वानखेड़े स्टेडियम में फैंस का सैलाब उमड़ पड़ा था। आपको बता दें कि जब लियोनेल मेसी और सचिन तेंदुलकर आखिरकार आमने-सामने आए तो यह किसी खेल प्रेमी के लिए सपने सच होने जैसा था।
कोलकाता से हुई दौरे की शुरुआत
बता दें कि मेसी के इस भारत दौरे की शुरुआत कोलकाता से हुई थी। सिटी ऑफ जॉय के नाम से मशहूर कोलकाता में मेसी ने 13 दिसंबर को अपने स्टेच्यू का उद्घटान किया। हालांकि, इसके बाद सॉल्ट लेक स्टेडियम में जमकर हंगामा हुआ। दर्शकों ने स्टेडियम में जमकर बवाल मचाया। इस बवाल के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक्शन में दिख रही हैं। उन्होंने मामले की जांच के आदेश दे दिए। हालांकि, हैदराबाद में मेसी का कार्यक्रम अच्छा रहा। मेसी अब अपने दौरे के तीसरे दिन दिल्ली पहुंचेंगे।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply