Messi संग फोटो बन गई लग्ज़री, कीमत सुन फैंस बोले – AI से सस्ती याद बना लेंगे
Messi India Tour:अर्जेंटीना के फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी सुर्खियों में बने हुए हैं। दिसंबर 2025 में होने वाली'द गोएट इंडिया टूर' के लिए मेसी इस समय कोलकाता में हैं। लेकिन इस टूर का एक हिस्सा फैंस के बीच बहस का विषय बन गया है और वो है मेसी के साथ एक फोटो खिंचवाने के लिए 9.95 लाख रुपये प्लस जीएसटी चुकाने पड़ेंगे।इस खबर पर फैंस की प्रतिक्रियाएं मजेदार हैं, जहां कई लोग कह रहे हैं कि वे एआई की मदद से फ्री में ऐसी फोटो जेनरेट कर लेंगे।
मेसी का भारत टूर
लियोनेल मेसी, जिन्हें फुटबॉल की दुनिया में 'गोएट' (ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम) कहा जाता है, अपने टूर के लिए भारत आ चुके है। उनका यह टूर 13 से 15 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें कोलकाता, हैदराबाद और दिल्ली शामिल हैं।फिलहाल, इस समय मेसी कोलकाता में मौजूद है। इस दौरान एक विशेष मीट-एंड-ग्रीट इवेंट आयोजित किया जाएगा, जहां फैंस मेसी से मिल सकेंगे।
इस इवेंट के लिए कई पैकेज उपलब्ध हैं, लेकिन सबसे चर्चित है 'गोएट फैन एक्सपीरियंस' पैकेज। इसकी कीमत 9.95 लाख रुपये है। इस पैकेज में फैंस को मेसी के साथ हैंडशेक, एक फोटो, साइन की हुई जर्सी, डिनर और पेनल्टी किक देखने का मौका शामिल है। आयोजकों के अनुसार, इस पैकेज के सिर्फ 100 स्लॉट उपलब्ध हैं और यह पैकेज जीएसटी के अतिरिक्त है।
फैंस की मजेदार प्रतिक्रियाएं
इस खबर के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैंस ने मीम्स और जोक्स की बौछार कर दी। एक यूजर ने लिखा 'मेसी लेजेंड हैं, लेकिन 10 लाख रुपये सिर्फ एक फोटो के लिए? मैं एआई से हाइपर-रियलिस्टिक फोटो बना लूंगा।'एक अन्य यूजर ने कहा 'धन्यवाद, लेकिन मैं एआई से फ्री में एडिट कर लूंगा।'कई फैंस ने इसे 'लूट' बताया और कहा कि इतनी रकम में तो अर्जेंटीना जाकर मेसी को देखा जा सकता है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply