क्रिकेट में मैच फिक्सिंग फिर दी दस्तक, चार खिलाडियों को निलंबित; FIR हुई दर्ज
नई दिल्ली: क्रिकेट में एक बार फिर मैच फिक्सिंग ने दस्तक दे दी है। जिसके बाद भारतीय क्रिकेट में हलचल मच गई है। यह पूरा मामला सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का है। जिसमें असम के चार खिलाडियों पर भ्रष्ट गातिविधियों में शामिल होने का गंभीर आरोप लगा हैं। इसकी जानकारी मिलते ही असम क्रिकेट एसोशिएशन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी चार खिलाडियों को निलंबित कर दिया गया है।
इन खिलाडियों पर आरोप लगा है कि ये सभी चार खिलाड़ी उन सभी खिलाडियों को प्रभावित करने और गलत गतिविधियों के लिए उकसाने की कोशिश की। अमित सिन्हा, ईशान अहमद, अमन त्रिपाठी और अभिषेक ठकुरी पर ये सभी गंभीर आरोप लगे हैं। इन सभी खिलाड़ियों ने 26 नवंबर से 8 दिसंबर तक लखनऊ में सैयदा मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में भाग लिया था।
एक्शन मोड पर बीसीसीआई
असम क्रिकेट एसोसिएशनके सचिव सनातन दास ने एक आधिकारिक बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए गुवाहाटी के क्राइम ब्रांच में एफआईआर दर्ज कराई गई है। साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए बीसीसीआई ने एक्शन मोड में आ गई है। बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट (ACSU) ने भी इस पूरे मामले की प्रारंभिक जांच कर ली है।
एसीए के मुताबिक जांच में ऐसे प्रथम दृष्टया सबूत मिले हैं, जो इन चारों खिलाड़ियों की संलिप्तता की ओर इशारा करते हैं और जो सीधे तौर पर खेल की निष्पक्षता और विश्वसनीयता को खतरे में डालते हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply