शेयर बाजार में देखी गई बड़ी उछाल, सेंसेक्स 720 अंक से भी पार; जानें किन स्टॉक में आई तेजी
Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में बुधवार, 26 नवंबर को बड़ी उछाल देखी गई। सेंसेक्स 720 अंक से बढ़कर 85300 से पार कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 227 अंक से बढ़कर 26112 पर देखा गया। बैंक निफ्टी में भी 628 अंकों से ज्यादा की बढ़ोतरी देखी गई। इस वजह से अब मार्केट बिल्कुल ऑल टाइम हाई के पास पहुंच गया।
क्या है इस तेजी की वजह?
ये तेजी ग्लोबल बाजारों में लगातार तीसरे दिन की तेजी के कारण है, क्योंकि दिंसबर 2025 में अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक के ब्याज दर में कटौती की उम्मीद बढ़ी है। वहीं अमेरिका के रिटेल सेल्स और कंज्युकमर्स कॉन्फिडेंस जैसे इकोनॉमी डेटा कमजोर आए। यही वजह है कि अमेरिका से लेकर एशियाई मार्केट में बड़ी तेजी देखी जा रही है।
इन शेयरों में देखी गई तेजी
घरेलू मार्केट के सभी सेक्टार्स ग्रीन जोन में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी ऑटो, मेटल, पीएसयू बैंक, फार्मा और कंज्यूमर सेक्टर में नजर आ रही है। BSE के टॉप 30 शेयरों में से आज सिर्फ एयरटेल के शेयरों में 2 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। बाकी के सभी शेयर ग्रीन जोन में कारोबार कर रहे हैं। अडानी पोर्ट, ट्रेंट, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक और टाटा मोटर्स के शेयरों में 2 प्रतिशत तक की तेजी आई।
Best Agrolife शेयर में बुधवार को 16 प्रतिशत से बढ़कर 350.25 रुपये पर पहुंच गया। इगारशी मोटर्स इंडिया मोटर्स के शेयर में आज 17 प्रतिशत की तेजी रही और यह 512.40 रुपये पर कारोबार कर रहा था। रसल टेक के शेयर में आज 11 प्रतिशत की तेजी आई और ये 769.20 रुपये पर था।
निवेशकों को हुआ जमकर फायदा
25 नवंबर को बीएसई मार्केट कैपिटलाइजेशन 469.41 लाख करोड़ रुपये था, जो 26 नवंबर को बढ़कर 473.65 लाख करोड़ रुपये हो गया है। यानी कि निवेशकों की वैल्यू वेशन में आज 4.24 लाख करोड़ रुपये का इजाफा देखा गया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply