हरियाणा पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता, ISI जासूसी नेटवर्क से जुड़ा एक और आरोपी गिरफ्तार
HARYANA NEWS: हरियाणा के नूंह जिले के तावडू खंड के गांव खरखड़ी से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी और हवाला के जरिए करोड़ों रुपए के लेन-देन के बड़े मामले में हरियाणा पुलिस के विशेष जांच दल ने बड़ी कार्रवाई की है।पुलिस ने इस मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान नैय्यूम पुत्र जफरुद्दीन निवासी भंगोह तावडू के रूप में हुई है। जो एडवोकेट रिजवान के साथ ही काम करता था और दोनों आपस में मिलते जुलते रहते थे।
पुलिस की मानें तो आरोपी नैय्यूम देश की आंतरिक सुरक्षा पाकिस्तान के लिए भेजता था। आरोपी को गुरुवार को अदालत में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया गया है।जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार को एडवोकेट रिजवान सहित पांच आरोपियों की रिमांड अवधि पूरी होने पर उन्हें अदालत में पेश किया गया। रिजवान और अमृतसर के चार अन्य युवकों को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। पुलिस ने दावा किया था कि आरोपियों से मोबाइल, लैपटॉप बरामद किया गया है, जिनमें कथित रूप से संदिग्ध चैटिंग और लेनदेन विवरण होने की बात कही गई थी। लेकिन अब तक न तो कोई नकदी दिखाई गई और न ही करोड़ों रुपए के हवाला लेन-देन का कोई ठोस सबूत सार्वजनिक किया गया है।7 दिसंबर की रात अमृतसर से सुमित के रूप में छठी गिरफ्तारी की गई थी,जिसे 5 दिन की रिमांड मिली हुई है।
पूछताछ के बाद हुई गिरफ्तारी
नैय्यूम के पिता के मुताबिक, पुलिस ने उसे बीते रविवार को हिरासत में पूछताछ के लिए लिया था। लेकिन बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। परिवार को गिरफ्तारी की सूचना गुरुवार को लगी जब पुलिस उसे कोर्ट में पेश कर रही है।तावडू डीएसपी अभिमन्यु लोहान के मुताबिक आरोपी नैय्यूम से पूछताछ के बारे में यह पुष्टि हुई है कि वह आतंकी गतिविधियों में शामिल है। उसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को अदालत में पेश कर 8 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply