बॉन्डी बीच पर हुए हमले में बाल-बाल बचे पूर्व क्रिकेटर! एशेज टेस्ट में कमेंट्री के लिए गए हैं ऑस्ट्रेलिया
Firing In Australia: ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच पर हुए हमले ने पूरी दुनिया को झकझोंर दिया है। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन भी ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के बॉन्डी बीच पर एक रेस्त्रां में फंस गए थे। हालांकि, वॉन वहां से सुरक्षित निकल गए थे।
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर वॉन ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि वह भी बॉन्डी बीच पर एक रेस्त्रां में फंस गए थे, लेकिन अब सुरक्षित घर पहुंच गए हैं। वॉन ने एक्स पर लिखा कि बॉन्डी के एक रेस्टोरेंट में बंद हो जाना बहुत डरावना था। अब सुरक्षित घर पहुंच गया हूं। लेकिन आपातकालीन सेवाओं और आतंकवादी का सामना करने वाले व्यक्ति का बहुत-बहुत धन्यवाद। उन्होंने कहा कि हमले में प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं है।
बॉन्डी बीच पर हुई गोलीबारी
बता दें कि बॉन्डी बीच पर दो हथियारबंद लोगों ने सामूहिक गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। कई राउंड गोलियां चलने के बाद बीच पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। एक रिपोर्ट के अनुसार, गोलीबारी में शूटर सहित 12लोग मारे गए हैं। जानकारी के मुताबिक यहूदी त्योहार हनुक्का मनाने के लिए सैकड़ों लोग बॉन्डी बीच गए थे। इसी दौरान हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर दीं।
एशेज सीरीज में कर रहे हैं कमेंट्री
बता दें कि इस वक्त ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज टेस्ट खेला जा रहा है। सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-0से आगे है। टेस्ट सीरीज में कमेंट्री के लिए माइवक वॉन ऑस्ट्रेलिया गए हुए हैं। माइवल वॉन इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज हैं। फिलहाल वह क्रिकेट एक्सपर्ट के तौर पर काम कर रहे हैं। वह सोशल मीडिया पर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इंग्लैंड की हार पर उन्होंने टीम की आलोचना भी की है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply