Haryana News: रोहतक पुलिस और एक बदमाश के बीच हुई मुठभेड़, एनकाउंटर के बाद गिरफ्त में कुख्यात बदमाश
Rohtak Encounter: हरियाणा के रोहतक पुलिस को देर शाम एक बड़ी सफलता हासिल हुई जिसमें रोहतक पुलिस की AVT और एक कुख्यात अपराधी मोहित एनकाउंटर में घायल कर काबू किया गया। हरियाणा पुलिस के ट्रैक डाउन अभियान के तहत कुख्यात बदमाशो पर नकेल कसने के लिए चलाया गया है जहां बदमाशो को इनकाउंटर में पकड़ा या मार गिराया जा रहा है। विदेशों में बैठे बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जा रहा है।
इसी अभियान के चलते रोहतक पुलिस ने राज्य में सक्रिय अपराधी गिरोहों के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए कुख्यात बदमाश मोहित उर्फ बाबा निवासी गांव कथूरा, जिला सोनीपत (वर्तमान पता शीतल नगर, रोहतक) को आज एक मुठभेड़ के दौरान पकड़ लिया। मोहित कुख्यात गैंगस्टर दीपक नांदल (गांव बोहर) का सक्रिय शूटर है, जो फिलहाल विदेश से अपने गैंग को संचालित कर रहा है।
यह वही मोहित है जिसने 29 अक्टूबर 2025 को करनाल के अल्फा सिटी स्थित एक ऑफिस पर अपने साथियों के साथ करीब 50राउंड फायरिंग की थी, जिसके बाद से ही वह फरार चल रहा था। पुलिस लगातार उसकी तलाश में थी।AVT इंचार्ज अश्वनी कुमार ने बताया कि रोहतक पुलिस की AVT स्टाफ को को विश्वसनीय सूचना मिली थी कि मोहित उर्फ बाबा रोहतक में किसी सरपंच की हत्या को अंजाम देने की योजना बना रहा है उसी के गांव कथूरा सरपंच की हत्या की साजिश भी रच रहा है।
आज शाम लगभग पौने आठ बजे, थाना आईएमटी रोहतक क्षेत्र में पुलिस टीम ने बिना नंबर प्लेट को बाइक पर सवार संदिग्ध व्यक्ति को रोकने की कोशिश की। बाइक सवार रुकने की बजाय बाइक दौड़ा की कुछ देर तक पुलिस ने उसका पीछा किया और रोकने की चेतावनी दी मगर उसने पुलिस पर फायर कर दिया जवाबी कार्रवाई ने पुलिस ने भी बाइक सवार पर गोली चलाई। दोनों तरफ से पांच राउंड फायरिंग हुए है। घायल आरोपी मोहित उर्फ बाबा ने पुलिस टीम पर फायरिंग के बाद काबू किया है। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसके दौरान आरोपी मोहित उर्फ बाबा को पैर में एक गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने तुरंत उसे पीजीआई के ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार जारी है।
एक देसी पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस और एक मोटर साइकिल बरामद
पुलिस ने मौके से एक देसी पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस, दो खाली खोल और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। इसने करनाल के अल्फा सिटी ऑफिस में फायरिंग की थी उसका संबद्ध गैंग से भी यह दीपक नांदल गैंग से जो विदेश में बैठ कर गैंग चला रहा है। मोहित उर्फ बाबा पर आठ आपराधिक मामले दर्ज है।रोहतक,झज्जर,करनाल,सोनीपत में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें लूट, अपहरण, हत्या के प्रयास और अवैध हथियारों की तस्करी जैसे अपराध शामिल हैं। वह पहले भी अपहरण के एक मामले में सात वर्ष की सजा काट चुका है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply