भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी छा गया धुरंधर, लोग बोले- पाक के इस जगह को खूबसूरती से दिखाया गया
Pakistan People Praise Dhurandhar: फिल्म धुरंधर इस वक्त भारत में ही नहीं बल्कि, पाकिस्तान में भी जमकर तारिफ बटोर रहा है। रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर. माधवन की एक्शन थ्रिलर फिल्म लोगों के दिलों पर जार कर रहा है। इस फिल्म पांच दिनों में डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म की पाकिस्तान में काफी तारीफ हो रही है। फिल्म में कुछ पाकिस्तानी जगह दिखाई गई हैं, जिसे देखकर पाक की आवाम खुश हो रही है।
पाकिस्तान में हो रही फिल्म की तारिफ
इस फिल्म में लुधियाना के खेड़ा गांव को पाकिस्तान के कराची के ल्यारी इलाके जैसा दिखाया गया है। पाकिस्तानी दर्शक फिल्म के डायरेक्टर के इस काम की बहुत तारीफ कर रहे हैं। कराची के वकील, टैक्स वकील और राइटर सादिक सुलेमान ने धुरंधर की तारीफ कर रहे हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में फिल्म की क्रिएटिव टीम की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि माशाल्लाह क्या कमाल की फिल्म है, बतौर कराची नागरिक मैंने इस फिल्म को इसलिए देखा कि इसमें भी बाकी बॉलीवुड फिल्मों की तरह नॉनसेंस होगा, लेकिन पाक के इलाकों को जिस तरह से दिखाया गया है, उसे देख मैं हैरान हूं। बता दें कि जब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था तो डायरेक्टर को ल्यारी इलाके पर लोगों ने खूब सुझाव दिए थे।
फिल्म में इस जगह की हो रही तारीफ
सादिक ने आगे कहा है कि इस फिल्म के कुछ सीन मैंने अपने पेरेंट्स को भी दिखाए। मेरे पेरेंट्स भी फिल्म देखकर प्रभावित हुए। मेरे पेरेंट्स 60 के दशक में मीठादर और खरादर में रहे थे। ये कस्बे ल्यारी से सटे हुए हैं, इसलिए मेरे पेरेंट्स ल्यारी के चप्पे-चप्पे से वाकिफ हैं। मेरे वालिद साहब ने कहा कि उन्हें ये असली ल्यारी लग रहा है। उन्होंने भी आदित्य धर के काम की तारीफ की और धुरंधर को भी तारीफ की।
इसके साथ ही, पाकिस्तानी किरदार रहमान डकैत और असलम चौधरी के रोल को बारीकी से दिखाने पर भी सादिक ने आदित्य धर की तारीफ की है। वहीं, फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर अपने 5 दिन पूरा कर चुकी है और फिल्म ने इन 5 दिनों में डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 159.40 करोड़ रुपये कमा लिया।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply