सोने-चांदी की कीमतों में आई उछाल, जानें कितना आया गोल्ड रेट में बदलाव
Gold Rate: सोना और चांदी के दाम में इस साल उतार चढ़ाव जारी रहा। बीते सप्ताह की बात करें, तो दोनों ही कीमती धातुओं के दाम में बड़ा बदलाव देखने को मिला। जहां एक ओर चांदी की कीमत ने एक बार फिर सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया लाइफ टाइम हाई छुआ है, तो वहीं सोना भी खूब चमका। आइए जानते हैं हफ्ते भर में आए उतार-चढ़ाव के बाद अब क्या है सोने की कीमत?
MCX पर कितना है गोल्ड रेट
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर हफ्तेभर में सोने की कीमतों में तेजी से उछली हैं। बीते 21 नवंबर, 2025 को 5 फरवरी की एक्सपायरी वाले 24 कैरेट सोने का वायदा भाव 1,25,850 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो बीते शुक्रवार 28 नवंबर को 1,29,599 रुपये पर पहुंच गया। इस हिसाब से कैलकुलेशन करें, तो सोने का भाव महज 5 कारोबारी दिनों में ही 3,749 रुपये प्रति 10 ग्राम तक बढ़ गया है।
घरेलू मार्केट में सोने का दाम
वहीं, घरेलू मार्केट में गोल्ड प्राइस के बारे में भी तेजी देखने को मिल रही है और शादियों के सीजन में डिमांड बढ़ने पर सोने का दाम बढ़ गया। हफ्तेभर का चार्ट देखें, तो इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट IBJA.Com के अनुसार, 21 नवंबर को 24 कैरेट सोने का दाम 1,23,146 रुपये पर क्लोज हुआ था, जबकि बीते शुक्रवार इसका बंद भाव 1,26,591 रुपये प्रति 10 ग्राम था, इसका मतलब ये बीते हफ्ते 3,445 रुपये महंगा हुआ है।
चांदी के दाम में तेजी
चांदी की बात करें, तो बीते दिनों की गिरावट के बाद तेजी देखी गई। बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन चांदी के दाम ने नए ऑल टाइम हाई लेवल 1,75,484 रुपये प्रति किलो को छू लिया। हफ्तेभर में एमसीएक्स पर इसकी कीमतों में आए बदलाव को देखें, तो 21 नवंबर को 1 KG चांदी की कीमत 1,57,877 रुपये था और 5 दिन में ये 17,607 रुपये तक महंगी हो गई। घरेलू मार्केट में देखें, तो इस दौरान 1,51,129 रुपये से 1,64,359 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। यानी 13,230 रुपये महंगी हो गई।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply