पोस्ट ऑफिस दे रहा गजब की स्कीम, 100 रुपये से शुरू करें निवेश लाखों का होगा फायदा
Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की ओर से हर उम्र के लोगों के लिए कई सेविंग स्कीम्स चलाई जाती हैं। ये न सिर्फ सुरक्षित निवेश हैं, बल्कि इन Small Saving Schemes पर सरकार की ओर से ब्याज भी ज्यादा दिया जाता है। ऐसे में अगर आप भी निवेश का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं। ऐसी ही एक बेहतर पोस्ट ऑफिस की स्कीम है रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम, जिसमें सिर्फ 100 रुपये से निवेश की शुरुआत की जा सकती है और हर रोज सिर्फ 333 रुपये की सेविंग करके 17 लाख रुपये जमा किया जा सकता है।
निवेश पर मिलेगा ज्यादा ब्याज
Post Office RD Scheme में निवेश करने पर ब्याज भी ज्यादा मिलता है। इस पर सरकार की ओर से 6.70 प्रतिशत का ज्यादा ब्याज ऑफर दिया जाता है। कोई भी व्यक्ति इस पोस्ट ऑफिस स्कीम के तहत अकाउंट खुलवा सकता है, 10 साल की उम्र के नाबालिग का भी खाता खोलने की सुविधा इसमें दी गई है।
हालांकि, इस आयु सीमा में परिजन उसके नाम से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं 18 साल का होने के बाद नाबालिग को नया KYC और फ्रेश ओपनिंग फॉर्म भरना होगा। ये अकाउंट मोबाइल बैंकिंग या ई-बैंकिंग फैसिलिटी से खोला जा सकता है।
स्किम में मिलेगी कई सुविधा
बता दें कि सरकारी स्कीम में ब्याज, निवेश पर सुरक्षा के साथ ही कई अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं। जैसे Post Office RD Scheme के तहत अकाउंट खोलते हैं, तो इसकी मैच्योरिटी 5 साल में पूरी होगी, लेकिन आप चाहें तो इसे 5 साल के लिए और आगे बढ़ाकर निवेश जारी रख सकते हैं और तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं। ये निवेश न सिर्फ आगे बढ़ाने, बल्कि प्री-मैच्योर क्लोजर की सुविध भी है। निवेशक 3 साल बाद प्री-मैच्योर क्लोजर का ऑप्शन चुन सकता है। वहीं, अकाउंट होल्डार्स की किसी कारणवश मृत्यु होने की स्थिति में नॉमिनी इसे क्लेटम कर सकता है और चाहे तो जारी भी रख सकता है।
कैसे मिलेगा फायदा?
333 रुपये के छोटे से निवेश के माध्यम से लखपति बनने के बारे में बात करें, तो हर रोज सिर्फ 333 रुपये की बचत करके आप इस स्कीम में लगाते हैं, तो महीने का निवेश करीब 10,000 रुपये प्रति माह हो जाता है। अब 6.7 प्रतिशत की ब्याज दर के हिसाब से 5 साल तक नियमित निवेश करने पर आपके कुल 6,00000 रुपये जमा होंगे और इस पर ब्याज 1.13 लाख रुपये होगा, वहीं अगर आप इसे 5 साल के लिए आगे बढ़ाते हैं, तो फिर आपके कुल जमा 12 लाख रुपये पर ब्याज की रकम बढ़कर 5,08,546 रुपये हो जाएगी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply