सिर पर ताबड़तोड़ हमला, लगाए गए 20 टांके... टीम में ना चुने जाने से खफा खिलाड़ियों ने कोच को किया अधमरा
Attack On U-19 Coach: कहा जाता है कि खेल अनुशासन सिखाता है, खेल भाईचारे का प्रतिक, खेल-कूद में भवानाएं ही सबकुछ है लेकिन कोई ये कह दे कि खिलाड़ी अपने ही गुरु यानी कोच पर हमला कर दिया है, तो क्या कहेंगे आप। पुदुचेरी क्रिकेट एसोसिएशन में कुछ ऐसा ही हुआ है। यहां तीन खिलाड़ियों ने टीम में नहीं चुने जाने के बाद अंडर-19 टीम के कोच वेंकटरमन पर हमला कर दिया।
हमला करने वाले तीनों खिलाड़ी पुदुचेरी के ही बताए जा रहे हैं। तीनों खिलाड़ियों पर आरोप है कि उन्होंने कोच को इसलिए पीट दिया, क्योंकि उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए टीम में नहीं चुना गया। हमले में कोच के सिर पर गहरी चोटें आई हैं और कंधे में फ्रैक्चर हो गया है। डॉक्टर ने उनके सिर पर 20 टांके लगाए है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
तीनों खिलाड़ी हुए फरार
पुदुचेरी क्रिकेट टीम के हेड कोच पर हमले के मामले में पुलिस ने तीन खिलाड़ियों कार्तिकेयन जयसुंदरम, अ अरविंदराज और एस संतोष कुमारन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। ये तीनों अभी फरार हो गए हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है। वहीं, कोच वेंकटरमन ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि स्थानीय क्रिकेटर्स के हितों की आवाज उठाने वाले पुदुचेरी क्रिकेटर्स फोरम के सचिव जी चंद्रन ने खिलाड़ियों को हमला करने के उकसाया।
कोच वेंकटरमन ने बताया कि 8 दिसंबर, 2025 को सुबह लगभग 11 बजे, जी चंद्रन CAP परिसर के अंदर इंडोरनेट्स में थे। तभी पुदुचेरी के सीनियर क्रिकेटर कार्तिकेयन, अरविंदराज और संतोष कुमारन आए और उन्हें गालियां देने लगे। उन्होंने कहा कि SMAT के लिए टीम में न चुने जाने की वजह से खिलाड़ी उनसे नाराज थे। वेंकटरमन ने बताया कि अरविंदराज ने मुझे पकड़ा और कार्तिकेयन ने बल्ला उठाया और मुझे मारने लगे। वह मेरी हत्या करने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने मारते हुए कहा चंद्रन ने उन्हें बताया है कि इन खिलाड़ियों को टीम में मौका मेरी मौत के बाद ही मिलेगा।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply