सीरिया में अमेरिकी ठिकानों पर ISIS हमला, 3 US सैनिकों की मौत और कई घायल; ट्रंप बोले - जवाबी कार्रवाई...
Trump Reaction ISIS Attack: सीरिया के पलमायरा शहर में 13दिसंबर को एक संयुक्त अमेरिकी-सिरियन सुरक्षा गश्त पर हुए हमले ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हलचल मचा दी है। इस हमले में दो अमेरिकी सेना के सैनिकों और एक अमेरिकी नागरिक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य अमेरिकी सैनिक घायल हुए। अमेरिकी अधिकारियों ने इस हमले के लिए इस्लामिक स्टेट (ISIS) को जिम्मेदार ठहराया है, हालांकि ISIS की तरफ से अभी कोई बयान सामने नहीं आया। वहीं, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए 'बहुत गंभीर जवाबी कार्रवाई' की धमकी दी है।
कहां-कैसे हुआ हमला?
बता दें, हमला पलमायरा शहर में एक काफिले पर हुआ, जहां अमेरिकी और सिरियन बल एक प्रमुख नेता बैठक के दौरान थे। बताया जा रहा है कि एक अकेले बंदूकधारी ने घात लगाकर हमला किया, जिसे साझेदार बलों ने मौके पर ही मार गिराया। इस हमले में दो सिरियन सैनिक भी घायल हुए, जिन्हें अमेरिकी हेलीकॉप्टरों से अल-तनफ बेस पर ले जाया गया। शुरुआती जांच से पता चलता है कि हमला ISIS द्वारा किया गया, जो सीरियन सरकार के नियंत्रण से बाहर के क्षेत्र में हुआ। पेंटागन और सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ने इसकी पुष्टि की है।
यह हमला ऐसे समय हुआ जब अमेरिका और सीरिया ISIS के खिलाफ सहयोग बढ़ा रहे हैं। हाल ही में, सिरियन अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शारा ने 10नवंबर को व्हाइट हाउस का दौरा किया था, जहां राजनीतिक सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर हुए। सीरिया ने 70से ज्यादा ISIS संदिग्धों को गिरफ्तार किया है और गठबंधन की हवाई हमलों तथा जमीनी अभियानों में भाग लिया है।
ट्रंप ने की हमले की कड़ी निंदा
राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा 'यह हम पर ISIS का हमला था... हम जवाबी कार्रवाई करेंगे।' उन्होंने इसे 'ISIS हमला' करार देते हुए 'बहुत गंभीर प्रतिशोध' की बात कही। रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने हमलावर को मार गिराए जाने की पुष्टि की। अमेरिकी राजदूत टॉम बैरक ने हमले की निंदा करते हुए आतंकवाद के खिलाफ सिरियन साझेदारों के साथ प्रतिबद्धता जताई। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने ट्रंप के बयान को दोहराया, जिसमें हमले को 'ISIS की हरकत' बताया गया।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply