अमेरिका-भारत के बीच हो सकती है ट्रेड डील, टैरिफ कम होने की उम्मीद
India-US Trade Deal: अमेरिका और भारत के बीच ट्रेड डील को लेकर छह दौर की बातचीत की हो चुकी है, लेकिन अब तक इसे लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप आए दिन दावे करते रहते हैं कि दोनों देशों के बीच पॉजिटिव डील होने ही वाली है। वहीं, अब विदेशी एजेंसी ने भी भारत-अमेरिका डील के जल्द पूरे होने की बात कही है और अनुमान लगाया है कि फिलहाल भारत पर लागू अमेरिका का 50 प्रतिशत टैरिफ कम होकर सिर्फ 20 प्रतिशत हो सकता है।
साल के अंत तक हो सकती है डील
इस ट्रेड डील को लेकर जापानी वित्तीय सेवा समूह नोमुरा ने बताया कि अमेरिका-भारत के बीच व्यापार समझौते का नतीजा अभी भी अनिश्चित है। दोनों पक्षों की ओर से सकारात्मक संकेत मिलने के बाद भी इस समझौते पर अभी तक हस्ताक्षर नहीं हुए हैं। हालांकि, विदेशी ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि इस समझौते पर जल्द ही साइन कर दिए जाएंगे और भारत पर टैरिफ 20 प्रतिशत के आसपास तय किए जाएंगे। ब्रोकरेज के अनुसार, शेयर बाजार को भी उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच ट्रेड डील इस साल के अंत तक की जाएगी।
घरेलू उत्पाद की वृद्धि का अनुमान
नोमुरा ने भारतीय अर्थव्यवस्था के बारे में बताते हुए कहा कि सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 8.2 प्रतिशत रही है, जो इससे पिछली जून तिमाही में 7.8 प्रतिशत थी यानी इंडियन इकोनॉमी का परफॉर्मेंस उम्मीद से बेहतर रहा है। इसे देखते हुए FY26 के लिए नोमुरा ने अपने जीडीपी ग्रोथ अनुमान को पहले के 7 प्रतिशत से बढ़ाकर अब 7.5 प्रतिशत कर दिया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply