Bigg Boss OTT 2 शो में शुरु हुआ रोमांच, दूसरे ही दिन इन कंटेस्टेंट्स के बीच लगा प्यार का तड़का
Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 शुरू हो चुका है।शो शुरु होने के साथ ही शो में रोमांच का तड़का पहले दिन से लग रहा है जहां यूट्यूबर पुनीत सुपरस्टार को शो में पार्टिसिपेट करने के 24 घंटे के अंदर ही एलिमिनेट कर दिया गया। इसी के साथ बिग बॉस के इतिहास में शायद यह पहली बार हुआ है कि किसी कंटेस्टेंट को 24 घंटे से कम समय में बाहर कर दिया गया हो। वहीं दूसरीतरफ शो में प्यार का तड़का भी लगना शुरु हो गया है। शो के प्रोमो में अपने दिलफेंक अंदाज के लिए मशहूर मनीषा रानी को लेबनान मॉडल जैद हदीद के साथ फ्लर्ट करते हुए देखा जा सकता है।
मनीषा और जैद का रोमांटिक ट्रैक
मनीषा और जैद ने बिग बॉस के घर में पहले दिन एक साथ एंट्री की थी और तभी से उनकी बॉन्डिंग और बढ़ गई है। प्रोमो में मनीषा सबके सामने जैद को किस करती नजर आ रही हैं और 'आई लव यू' भी कहती हैं। मनीषा कहती हैं, "मैं तुम्हें छोड़कर नहीं जाऊंगी और अपने दिल को तुम्हारे दिल से जोड़ूंगी" इस पर जैद कहते हैं "क्या मैं चाय पी सकता हूँ?" मनीषा जवाब देती हैं, 'मेरे पास तुम हो! आई लव यू टू द मून एंड बैक।" मनीषा और जैद का ये रोमांटिक ट्रैक आगे क्या मोड़ लेता है ये देखने वाली बात होगी।
ये कंटेस्टेंट्स हुए हैं शामिल
इस साल शो में टीवी एक्टर फलक नाज, जिया शंकर, अभिषेक मल्हान, आकांक्षा पुरी, बेबिका धुर्वे, अविनाश सचदेव और पलक पुरसवानी के अलावा टीवी एंकर-कॉमेडियन सायरस ब्रोचा, टिकटॉकर मनीषा रानी, लेबनान मॉडल जैद हदीदी,पलक पुरसवानी, आकांक्षा पुरी और बॉलीवुड एक्टर-फिल्ममेकर पूजा भट्ट ने पार्टिसिपेट किया है। इसके अलावा बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पूर्व पत्नी आलिया सिद्दीकी भी शो में शामिल हुई हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply