इस बल्लेबाज ने एक ओवर में बनाए 45 रन, बल्ले से मैदान पर मचाई तबाही
T10 Cricket Laague: टी20क्रिकेट आने के बाद ज्यादातर देशों में टी20 लीग्स का बोलबाला है। अब टी20 के बाद 10-10 ओवर्स का टूर्नामेंट खेला जा रहा है। जहां लंदन काउंटी क्रिकेट और गिल्डफोर्ड के बीच एक मुकाबला खेला गया। इसमें लंदन काउंटी क्रिकेट की टीम ने 71 रनों मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस मैच में उस्मान गनी ने बल्ले गदर मचाया। वह सलामी बल्लेबाज के रूप में पारी की शुरुआत करने उतरे और ताबड़तोड़ बैटिंग की।
उस्मान गनी ने 43 गेंदों में 153 रनों की पारी खेली। जिसमें 11 चौके और 17 छक्के लगाए। उनके आगे विरोधी टीम के गेंदबाज धराशाई हो गए। उन्हें समझ ही नहीं आया कि गनी को किस तरफ से गेंदबाजी करे। गनी के अलावा इस्माइल बहारामी ने 19 गेंदों में 61 रन बनाए। इन दोनों खिलाड़ी की वजह से ही लंदन काउंटी क्रिकेट की टीम 226 रनों का स्कोर मात्र 10 ओवर्स में ही बना दिए। वहीं, गिल्डफोर्ड के गेंदबाज एक भी विकेट नहीं ले सके।
एक ओवर में बने 45 रन
दरअसल लंदन क्रिकेट काउंटी की टीम के खिलाफ 8वां ओवर विल अर्नी ने किया। इस ओवर में उनके सामने उस्मान गनी स्ट्राइक पर थे। विल की इस ओवर में जमकर रन लुटाए गए यानी कुल मिलाकर 45रन बने। ओवर में उन्होंने पहली गेंद नो बॉल फेंकी, जिस पर छक्का लगाया गया। इसके बाद पहली लीगल डिलीवरी भी छक्का मारा। फिर उन्होंने वाइड फेंकी, जिस पर चौका चला गया। इसके बाद दूसरी लीगल डिलीवरी पर छक्का ठोक दिया। इसके बाद जब वह तीसरी गेंद पर फेंकने आए, तो वह वाइड हो गई और चौके के लिए चली गई।
इस तरह से दो ही लीगल डिलीवरी में 29 रन बन गए थे। फिर उनकी तीसरी लीगल डिलीवरी पर छक्का चला गया, चौथी गेंद डॉट रही और पांचवीं गेंद पर छक्का लगा और आखिरी गेंद पर चौका लगा। कुल मिलाकर उस ओवर में 45 रन बनाए गए।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply