Rule Change From Today: महीने के पहले दिन हुए ये चार बड़े बदलाव, सीधा आप जनता की जेब पर पड़ेगा असर

Rule Change From September: सितंबर का महीना आज से शुरू हो गया है और हर महीने की पहली तारीख को कई बड़े बदलाव होते हैं। ये बदलाव सीधा आम आदमी की जेब पर असर डालते हैं। हाल ही में केंद्र सरकार ने एलपीजी सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी देने का एलान किया है। वहीं सितंबर में भी कई बड़े बदलाव होने वाले हैं। आइए जानते हैं क्या कुछ सितंबर में बदलने वाला है। और कैसे आम जनता की जेबों पर ये बदलाव असर डालेंगे।
LPG सिलेंडर की कीमतें
हर महीने की पहली तारीख को देश की पेट्रोलियम कंपनियां LPG की कीमतों में बदलाव करती हैं। घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में केंद्र सरकार ने दो दिन पहले ही बड़ी राहत देते हुए 14।2 किलोग्राम वाले LPG Cylinder Price में 200 रुपये की कटौती की है। उज्जवला स्कीम के तहत आने वाले उपभोक्ताओं के लिए सरकार ने घरेलू रसोई गैस की कीमतों में 200 रुपये की कटौती का ऐलान किया है।
2,000 रुपये के नोट बदलने की अंतिम तिथि
देश में सर्कुलेशन से बाहर किए गए 2,000 रुपये के गुलाबी नोटों को बदलने के लिए सितंबर तक का ही समय है। इसकी डेडलाइन 30 सितंबर 2023 को समाप्त हो जाएगी। ऐसे में अगर आपके पास ये नोट मौजूद हैं और इन्हें अब तक आपने नहीं बदलवाया है तो फिर ये काम जल्द से जल्द कर लें। क्योंकि इस महीने के बाद आपको मौका शायद ना मिले और सितंबर में 16 दिन बैंक बंद हैं, तो फिर इन छुट्टियों पर 2000 रुपये के नोट बदलने का काम भी नहीं किया जा सकेगा।
आधार कार्ड अपडेट
अगर आपका आधार कार्ड अपडेट नहीं है और आप उसे मुफ्त में अपडेट करवाना चाहते हैं तो 14 सितंबर 2023 इसकी अंतिम तिथि है। UIDAI ने 14 सितंबर तक मुफ्त में आधार अपडेट करने की डेडलाइन दी है। दरअसल, पहले यह सुविधा को 14जून तक ही दी गई थी लेकिन उसके बाद इसे बढ़ा कर 14सितंबर कर दिया गया।
क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव
वहीं, सितंबर में बैंक में भी बड़े बदलाव होने वाले हैं। आपके पास एक्सिस बैंक का मैग्नस क्रेडिट कार्ड है तो सितंबर महीने से इसके नियम और शर्तों में बड़े बदलाव होने की संभावना है। बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार कुछ लेन-देन पर पर ग्राहकों को सितंबर महीने से विशेष छूट का फायदा नहीं मिल सकेगा। इसके साथ ही 1सितंबर से नई कार्डधारकों को सालाना फीस के रूप में 12,500रुपये जीएसटी के साथ चुकाना होगा। वहीं, पुराने ग्राहकों को 10,000रुपये और जीएसटी का भुगतान करना पड़ेगा। जिन ग्राहकों ने पूरे साल के दौरान 25लाख रुपये तक की खरीदारी की है उनका शुल्क माफ कर दिया जाएगा।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply