पाकिस्तान में मचा हाहकार, पेट्रोल-डीजल 300 के पार

नई दिल्ली: आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान की जनता पर एक बार मंहगाई की जबरदस्त मार पड़ी है। वहां की सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों रिकॉर्ड तोड़ इजाफा किया है। पेट्रोल के दामों में 14.91रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। जिसके बाद पाकिस्तान में पेट्रोल 305.36रुपये में बिक रहा है। इसके साथ ही डीजल के दामों में 18.44रुपये की बढ़ोतरी की गई। अब देश में डीजल 311.84रुपये में बिक रहा है।
वित्त मंत्रालय ने की घोषणा
पेट्रोल और डीजल में बढ़ोतरी को लेकर पाकिस्तान के वित्त मंत्रायल ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि पेट्रोल में 14.91 और डीजल में 18.44 की बढोतरी की गई है। पेट्रोल की कीमत 305.36 रुपये प्रति लीटर और हाई स्पीड डीजल (एचएसडी) 311.84 रुपये प्रति लीटर हो गई है। केरोसीन या हल्के डीजल तेल की दरों में कोई संशोधन नहीं किया गया।
आम लोगों का जीन हुआ बेहाल
पाकिस्तान की दिन पर दिन हालत खराब होती जा रही है। इन पूरे देश में रोजमर्रा की सभी चीजों की किमत आसमान छू रही है। वहीं एक बार पेट्रोल और डीजल के दामों में जबरदस्त इजाफा किया गया है। जिसके बाद पाकिस्तान में आम लोगों का जीना बेहाल हो गया। वहीं सरकार लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की है।
अगस्त के महीने में तीन बार बढ़ाए गए दाम
पाकिस्तान में अगस्त के महीने में तीन बार पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा किया गया है। पहले 1 अगस्त को किमतों में इजाफा किया गया था। दूसरी बार 15 अगस्त को किमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई थी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply