Badlapur Encounter: संजय राउत ने एनकाउंटर पर उठाए सवाल, अजित पवार MVA पर जमकर बरसे
Sanjay Raut On Badlapur Encounter: बदलापुर में बच्चियों के साथ यौन शोषण मामले में आरोपी अक्षय शिंदे के एनकाउंटर मामले में राजनीति गर्म है। शिवसेना (उद्धव गुट) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने एनकाउंटर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार स्कूल प्रबंधन को बचाने की कोशिश कर रही है। साथ ही राउत ने कहा कि इस मुठभेड़ की परिस्थितियां संदिग्ध हैं। गौरतलब है कि अक्षय शिंदे के परिवार वालों ने भी एनकाउंटर पर सवाल उठाए हैं। हालांकि, महाराष्ट्र सरकार ने तमाम आरोपो को खारिज कर दिया है। साथ ही सरकार ने एनकाउंटर को लेकर जांच करने के आदेश दे दिए गए है।
गौरतलब है कि अक्षय शिंदे पर महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर में दो नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म का आरोप था। सोमवार की शाम वह पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मारा गया। यह घटना तब हुई, जब उसे पुलिस के वाहन में तलोजा जेल से बदलापुर लाया जा रहा था। राउत ने आरोप लगाया कि सरकार स्कूल प्रबंधन को बचाने का प्रयास कर रही है।
संजय राउत ने क्या कहा?
संजय राउत ने कहा, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस स्कूल प्रबंधन को बचाना चाहते हैं और इसके लिए वे सबूत नष्ट करना चाहते हैं। यह एक बड़ी साजिश है। जिन लोगों को बचाया जा रहा है, उन्हें मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री का संरक्षण हासिल है। राज्यसभा सदस्य ने यह भी कहा कि यौन शोषण की घटना के बाद से स्कूल के सीसीटीवी फुटेज गायब हो गए हैं। यह स्कूल भाजपा से जुड़ा है और कल की कहानी (अक्षय शिंदे की मौत) उन्हें बचाने के लिए बनाई गई। साथ ही उन्होंने कहा,राउत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए आगे कहा, "लेकिन जो हत्या या मुठभेड़ हुई, वह मुख्य आरोपी को बचाने के लिए की गई। यह कैसे संभव है कि एक सफाईकर्मी एक पुलिस कर्मी से बंदूक छीन ले और फिर ताबड़तोड़ गोलीबारी करे? यह एक बुनियादी सवाल है।"
अजित पवार ने पुलिस का किया बचाव
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी चीफ अजित पवार ने कहा, 'आरोपी ने पास बैठे पुलिसकर्मी की रिवॉल्वर निकाल ली और तीन गोलियां चलाईं। एक पुलिसवाले को गोली लगी है। जब उस विकृत आदमी ने पुलिस पर गोली चलाई तो पुलिसकर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें वह मारा गया। इस घटना का मैं समर्थन नहीं करता, जांच होगी। पुलिस ने आत्मरक्षा में ये कदम उठाया। छोटी बच्चियों पर अत्याचार करते वक्त उस हरामखोर को लज्जा नहीं आयी।'
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply