बिहार में छत गिरने से दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
Bihar News: बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर में रविवार देर रात मकान का छत गिर जाने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। ये हादसा अकिलपुर थाना क्षेत्र के 42 पट्टी गांव में हुई। वहीं मृतकों को पहचान गृहस्वामी बबलू खान (उम्र 32 साल), उनकी पत्नी रौशन खातून (उम्र 30 साल), बेटा मोहम्मद चांद (उम्र 10 साल), बेटियां रूकशार (उम्र 12) और चांदनी (उम्र 2 साल) के रूप में हुई है।
अचानक भरभराकर कर गिरा छत
स्थानीय लोगों के अनुसार, रविवार रात लगभग पौने दस बजे अचानक मकान की छत भरभराकर गिर गई। आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिया। इसके बाद जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से मलबा हटाने का काम शुरू किया, लेकिन जब तक सभी को बाहर निकाला गया, तब तक पांचों की मौत हो चुकी थी। इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया। मृतकों के परिजन और ग्रामीणों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है।
क्या है हादसे की वजह?
पुलिस का कहना है कि हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि मकान का छत काफी पुराना था, जो लगातार बारिश और नमी की वजह से कमजोर हो गया था। इसी कारण रविवार रात वह अचानक गिर गया। फिलहाल, प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार के परिजनों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया गया है। वहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मृतकों के परिवार को मुआवजा और अन्य सहायता जल्द से जल्द दी जाए, ताकि परिजनों को कुछ राहत मिल सके।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply