छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में निकली बंपर भर्तियां, जानें अंतिम तिथि और आवेदन प्रक्रिया

High Court Jobs 2023: हाई कोर्ट में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिएबड़ा अवसर है। दरअसल, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट बिलासपुर में एक भर्ती निकाली गई है। जिसका नोटिफिकेशन जारी हुआ है। ये भर्ती कोर्ट में असिस्टेंट ग्रेड थर्ड के पद पर निकाली गई है। इस पद का आवेदन महीने के अंत तक चलेगा। वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर रखी गई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट highcourt.cg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
वहीं पदों की नियुक्ति की बात की जाए तो 143 पदों पर नियुक्तियां निकाली गई हैं। जिसमें जनरल कैटेगरी के लिए 72 और एससी कैटेगरी के लिए 23 पदों पर भर्तियां निकली है। इसके साथ ही एसटी कैटेगरी के 28और ओबीसी कैटेगरी के लिए 20पद खाली हैं।
उम्र सीमा और योग्यता
उम्र सीमा और योग्यता की बात की जाए तो आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास आईटीआई या अन्य संस्थान से एक साल का कंप्यूटर में डिप्लोमा होना चाहिए। वहीं आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा 21साल से 30साल के बीच होनी चाहिए। जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार छूट दी जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जा सकते हैं।
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट highcourt.cg.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद अभ्यर्थी को होम पेज पर रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करना होगा। फिर उम्मीदवार को असिस्टेंट ग्रेड थर्ड भर्ती लिंक पर क्लिक करना होगा। उसके बाद उम्मीदवार को मांगी गई सभी डिटेल्स को दर्ज करना होगा। फिर उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान करा होगा। अब उम्मीदवार आवेदन पत्र को सबमिट करना होगा। फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं। और अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल सकते हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply