Bharatpur Road Accident: राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, 11 लोगों की मौत

भरतपुर: राजस्थान के भरतपुर में जयपुर-राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-21 पर तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया। यात्रियों की भरी बस में पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार 11 यात्रियों की मौत हो गई तो वही 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना इतनी भीषण थी कि धमाके की आवाज दूर-दूर तक पहुंची। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े चले आए और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला।
सूचना मिलने पर नदबई थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और सभी घायलों और मृतकों को आरबीएम जिला अस्पताल पहुंचाया। जानकारी मिली है कि गुजरात के भावनगर से एक प्राइवेट बस में सवार होकर यात्री मथुरा वृंदावन के दर्शन करने के लिए आ रहे थे कि हंतरा पुल के पास इनकी बस खराब हो गई। बस खराब होने के बाद कुछ यात्री बस के नीचे उतर कर खड़े हो गए और कुछ यात्री बस में ही बैठे थे। इतने में ही तेज गति से आ रहे ट्रेलर ने उनकी बस में टक्कर मार दी।
फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है और घायलों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती करा दिया है जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस पूरे मामले की जांच करने में लगी हुई है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply