Punjab Crime: लुधियाना में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
लुधियाना: पंजाब के लुधियाना के सलेम टाबरी न्यू जनकपुरी इलाके में ट्रिपल मर्डर की घटना सामने आई है। जिसमें पति-पत्नी और उसकी मां का कत्ल हुआ है। वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामले की जांच में जुट गई।
इस संबंध में मीडिया से बातचीत करते हुए ज्वाइंट कमिश्नर सोमिया मिश्रा ने कहा कि इलाका निवासियों द्वारा इस बाबत सूचना दी गई थी जिसके बाद मौके पर पुलिस विभाग की टीम ने पहुंचकर देखा तो घर में 3डेड बॉडी पड़ी हुई मिली है। जिसके बाद फ्रेंसिक टीमों को मौके पर बुलाया गया है। इस मामले में सीसीटीवी की मदद भी ली जाएगी। उन्होंने कहा कि यह काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है। इनके चारों बेटे विदेश में हैं और यह तीनों ही बुजुर्ग हैं। इस सारे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है और जल्द से जल्द आरोपियों को भी काबू कर लिया जाएगा।
वहीं अकाली दल के सीनियर नेता आरडी शर्मा ने कहा कि यह परिवार इस इलाके में पिछले 50 साल से रह रहा है इस घर में बुजुर्ग दंपति और उनकी माता रहती थी और चारों बेटा विदेश में हैं। उन्होंने कहा कि जब इलाका निवासियों से इस बात की सूचना मिली तो मौके पर पुलिस पहुंची। साथ ही इस मामले संबंधी जांच शुरू कर दी गई है
उन्होंने कहा कि कल दूध देने आए व्यक्ति ने जब पड़ोसियों को इनके घर ना होने की सूचना दी, तो उन्होंने दूध डलवा कर रख लिया था लेकिन आज भी जब दूध वाला आया तो पाया गया कि परिवार कहीं बाहर नहीं गया बल्कि उनका दरवाजा खुला है। तो इलाका निवासियों की मदद से देखा गया। तो वह खून से लथपथ पड़े थे।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply