Share Market LIVE: शेयर बाजार की लड़खडाहट भरी शुरुआत, फिर गेयर बदल बनाया रिकॉर्ड हाई
Share Market LIVE: कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार शुक्रवार (7जुलाई) को कमजोर खुला है। हालांकि, शुरुआत एक घंटे में ही निचले स्तरों से खरीदारी हुई और बाजार हरे निशान में पहुंच गया। इसके चलते Nifty-Sensex ने आज फिर रिकॉर्ड लेवल टच किया। इंट्राडे में सेंसेक्स ने 65,898और निफ्टी ने 19,523का लेवल छुआ। बाजार की रिकवरी में ऑटो, फार्मा और कंज्युमर ड्यूरेबल शेयरों का दबदबा है।
निफ्टी के टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
वहीं आज मेड्स के टॉप गेनर की लिस्ट में टाइटन, एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई लाइफ, सन फार्मा, भारती एयरटेल, एम एंड एम, डॉ रेड्डी, मारुति रहे है।
साथ ही निफ्टी के टॉप लूजर्स की लिस्ट में अदानी पोर्ट्स, इंडसइंड बैंक, हिंडाल्को, पावर ग्रिड, अपोलो हॉस्पिटल, टेकएम, बजाज फाइनेंस, टाटा कंज्यूम, इंफी, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, अदानी एंटरप्राइजेज, ब्रिटानिया, यूपीएल, आयशर मोटर्स, ओएनजीसी, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज-ऑटो है।
कल बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड
वीकली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड बनाया। BSE सेंसेक्स 339 अंक चढ़कर पहली बार 65,785 पर बंद हुआ। इसी तरह Nifty भी 98 अंक ऊपर 19,497 पर बंद हुआ, जोकि इंडेक्स का लाइफहाई क्लोजिंग लेवल भी है। बाजार में जोरदार रैली से BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 301.70 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply