Patna News: पटना में हॉस्पिटल डायरेक्टर की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने अस्पताल में घुसकर बरसाईं गोलियां
                
Patna Doctor Shot Dead: बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक अस्पताल डायरेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना पटना के अगमकुआं इलाके में स्थित एशिया हॉस्पिटल की है, जहां डॉ. सुरभि राज, जो अस्पताल की डायरेक्टर थीं, उनको निशाना बनाया गया। हत्या के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया और अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, डॉ. सुरभि अपने चेंबर में बैठी थीं, तभी अज्ञात हमलावरों ने अंदर घुसकर उन पर गोलियों की बौछार कर दी। गोलियां लगते ही उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए।
हत्या के पीछे क्या वजह, पुलिस जांच में जुटी
हत्या की खबर मिलते ही अगमकुआं थाना पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है, जिससे हमलावरों की पहचान करने में मदद मिल सके। फिलहाल हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस इस मामले में आपसी रंजिश और पेशे से जुड़ी दुश्मनी समेत कई पहलुओं पर जांच कर रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अपराधियों को जल्द पकड़ने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है और शहर के अलग-अलग इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
पटना में बढ़ते अपराधों पर उठे सवाल
पटना में इस तरह की दिनदहाड़े हत्या ने एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। शहर में पहले भी कई डॉक्टरों और व्यवसायियों पर हमले हो चुके हैं। लोगों में डर का माहौल है और स्थानीय प्रशासन पर अपराधियों पर सख्ती दिखाने का दबाव बढ़ गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर इस मामले का खुलासा किया जाएगा।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
Leave a Reply