Parliament Session 2024: आज से शुरू हो रहा 18वीं लोकसभा का पहला सेशन, पेपर लीक मामले में घेरेगा विपक्ष

Parliament Session 2024: सोमवार यानी आज से 18वीं लोकसभा का पहला संसदीय सत्र शुरू हो रहा है। इसमें पीएम मोदी समेत नए निर्वाचित हुए सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी। पहला सत्र जो है वो हंगामेदार रहने की पूरी उम्मीद है क्योंकि विपक्ष 26 जून को लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव, NEET-UG और UGC-NET में पेपर लीक के आरोपों पर चर्चा करने की मांग कर सकता है।
इसके साथ ही प्रोटेम स्पीकर की जो नियुक्ति हुई है उस पर जो विवाद चल रहा है उसपर भी विपक्ष सरकार को घेर सकता है। इसके साथ ही आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बीजेपी के सांसद भर्तृहरि महताब निचले सदन के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाएंगी। जिसके बाद महताब सदन के नेता पीएम मोदी को सदन के सदस्य के रूप में शपथ दिलवाएंगे। पीएम मोदी के शपथ लेने के बाद फिर उनकी मंत्रिपरिषद भी शपथ लेगी।
पहले दिन 280 सांसद लेंगे शपथ
गौरतलब है कि संसद सत्र के पहले दिन यानी 24 जून को 280 सांसद शपथ लेंगे। दूसरे दिन यानी 25 जून को 264 सांसद शपथ लेंगे। इसके बाद 26 जून को लोकसभा स्पीकर का चुनाव किया जाएगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 27 जून को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी। 28 जून को सरकार राष्ट्रपति के.के अभिभाषण पर चर्चा कराने की कोशिश करेगी।
लोकसभा अध्यक्ष के लिए इस दिन होगा चुनाव
लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 26 जून को होगा और इसके तुरंत बाद प्रधानमंत्री अपने मंत्रिपरिषद का सदन में परिचय करवाएंगे। राष्ट्रपति 27 जून को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। बता दें, डिप्टी स्पीकर और प्रोटेम स्पीकर को लेकर सरकार के रुख से विपक्ष नाराज है। ऐसे में स्पीकर पद को लेकर विपक्ष द्वारा उम्मीदवार उतारा जा सकता है। अगर विपक्ष अपना उम्मीदवार उतारता है, तो लोकसभा में शक्ति परीक्षण की नौबत आएगी। क्योंकि मतदान कराना होगा और तब पता चलेगा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष के पास कितनी ताकत है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply