दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बोला हमला,आईं पहलवानों के सपोर्ट में
Wrester Protest: देश की राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों का बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना प्रदर्शन जारी है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला भी दर्ज कर लिया है, लेकिन कुश्ती पहलवान उनकी गिरफ्तारी की मांगपर अड़े हैं। इस बीच दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीटर पर केंद्र और दिल्ली पुलिस पर तंज कसते हुए लिखा है कि पहलवानों की इतनी मेहनत के बाद FIR दर्ज हुई, अब गिरफ्तारी में इतनी देर क्यों? उन्होंने कहा है कि दिल्ली पुलिस बीजेपी सांसद को गिरफ्तार भी करे। बहरहाल, अब इस मामले में यह है कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने वाले पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा भी मुहैया करा दी है। सुप्रीम कोर्ट में इस विषय पर जब सवाल किया गया था तो दिल्ली पुलिस की तरफ से ये आश्वस्त किया गया था कि शिकायकर्ताओं को सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।
वहीं इंडियन वीमन प्रेस कोर (आईडब्ल्यूपीसी) ने शनिवार को सरकार से यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जांच की मांग कर रही प्रदर्शनकारी महिला पहलवानों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आग्रह किया। आईडब्ल्यूपीसी ने एक बयान में कहा है कि वह महिला पहलवानों के साथ एकजुटता से खड़ी है। इसने महिला खिलाड़ियों के किसी भी प्रकार के उत्पीड़न और यौन शोषण की भी निंदा की है
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply