मुंबई में दही हांडी कार्यक्रम के दौरान टूटा मंच, बाल-बाल बचे उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
Deputy Chief Minister Eknath Shinde: महाराष्ट्र में जन्माष्टमी के मौके पर जगह-जगह दही हांडी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। घणसोली में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शनिवार रात दही हांडी कार्यक्रम में शामिल हुए जहां वो एक हादसे में बाल-बाल बच गए। यहां दही हांडी कार्यक्रम के दौरान एक बड़ा हादसा होने से बच गया। इस दौरान अचानक मंच टूट जाने से अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब शिंदे मंच से उतर रहे थे, तभी मंच पर ढेर सारे कार्यकर्ता चढ़ गए। भीड़ के कारण मंच पर ज्यादा वजन पड़ गया, जिससे मंच धड़ाम से नीचे गिर गया। हादसे के बाद भीड़ में हड़कंप मच गया और लोग एक-दूसरे को बचाने में जुट गए।
सुरक्षा कर्मियों ने बचाई जान
इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि मंच पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के साथ भारी संख्या में लोग मौजूद हैं। एकनाथ शिंदे कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जब जाने लगे, तभी मंच पर क्षमता से अधिक कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा हो गई और अचानक मंच टूट गया। गनीमत रही कि डिप्टी सीएम को कोई चोट नहीं आई। सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत हालात संभाले और शिंदे को सुरक्षित बाहर निकाला।
कई जगहों पर हुए हादसे
वहीं, BMC ने बताया कि मुंबई जन्माष्टमी के दही हांडी उत्सव के दौरान अलग-अलग जगह पर हुई घटनाओं में 2 गोविंदाओं की मौत हो गई और 210 घायल हो गए। घायलों में से 68 का इलाज चल रहा है और 142 को छुट्टी दे दी गई है। मानखुर्द में दही हांडी बांधते समय गिरने से एक गोविंदा की मौत हो गई, जिसकी पहचान जगमोहन शिवकिरण चौधरी के रूप में हुई है। वहीं, एक अन्य घटना में 14 साल के लड़के की भी मौत हुई है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply