मीका सिंह के साथ हुआ कुछ ऐसा वाक्या, सिंगर ने PM मोदी को दी बधाई

Mika Singh: बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर मीका सिंह इन दिनो काफी सुर्खियों में बने हुए है। वह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते है। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो साझा किया है, जिसकी वजह से सिंगर काफी चर्चा मे है। मीका सिंह ने अपने फैंस को बताया कि कतर के दोहा एयरपोर्ट पर उन्होंने इंडियन करेंसी का इस्तेमाल किया, जिससे वह बेहद खुश है। साथ ही मीका ने इस काम को संभव बनाने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की।
मीका सिंह ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में वह पीएम मोदी को सलाम करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में मीका सिंह कहते हैं, 'हेलो इंडिया मैं मीका सिंह...प्राउड मूमेंट की बात है कि मैं कतर के दोहा एयरपोर्ट पर हूं...यहां पर आप इंडियन करेंसी से शॉपिंग कर सकते हैं, जो भी आपको शॉपिंग करनी है, उसके लिए आप इंडियन करेंसी दे सकते हैं...मोदी जी का शुक्रिया...आपको सैल्यूट करता हूं...अब हिंदुस्तानी पैसा भी डॉलर की तरह पूरे वर्ल्ड में चलेगा...कतर में तो चल रहा है।'
इस वीडियो को साझा करते हुए मीका ने कैप्शन में लिखा, 'गुड मॉर्निंग...दोहा एयरपोर्ट पर Louis Vuitton स्टोर में इंडियन करेंसी के जरिए खरीदारी करते समय मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है...आप किसी भी रेस्टोरेंट में रुपये का इस्तेमाल कर सकते हैं...ये है न कमाल की बात? डॉलर की तरह हमें अपनी करेंसी का उपयोग करने में सक्षम बनाने के लिए नरेंद्र मोदी साब को सैल्यूट।'
Leave a Reply