गुस्साई भीड़ ने एक बार फिर CM बीरेन सिंह के घर पर हमला करने का किया प्रयास, सुरक्षाबलों ने भीड़ को खदेड़ा

Manipur Violence: मणिपुर में दो छात्रों की हत्या के बाद फिर से हिंसा भड़क गई है। इसके लिए सरकार ने 5 दिन तक इंटरनेट सेवा और अंशात क्षेत्र घोषित कर रखा है। भारी मात्रा में सुरक्षाबलों को राज्य में तैनात कर रखा है लेकिन दोनों समुदायों का झगड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच गुस्साई भीड़ ने इम्फाल में मुख्यमंत्री बीरेन सिंह के पैतृक आवास पर हमला करने की कोशिश की। हालांकि सुरक्षाबलों ने उन्हें रोक लिया।
सीएम के आवास पर प्रदर्शनकारियों ने हमला करने का किया प्रयास
दरअसल मणिपुर में पिछले कुछ महीनों से हालात बिगड़ हुई है। कुछ समय के लिए हिंसा शांत होती है लेकिन फिर किसी-ना-किसी वजह से तनाव का माहौल हो जाता है। एक हफ्ते पहले सब शांत था लेकिन जैसे ही सरकार ने इटंरनेट सेवा को बहाल किया। वैसे ही दो छात्रों की हत्या की फोटो तेजी के साथ वायर होने लगी। जिसके बाद फिर से राज्य में हिंसा फैल गई और उग्र प्रदर्शनकारी फिर से सड़कों पर उतर आए। हालांकि इसके लिए सरकार ने 5 दिनों तक इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश दिए है। साथ ही राज्य को अशांत क्षेत्र घोषित किया है।
सुरक्षाबलों ने 100 मीटर पहले ही रोका
इस बीच गुरूवार को फिर से दो समुदाय सीएम के आवास पर पहुंचे और उस पर आगजनी करने ही वाले थे कि तभी सुरक्षाबलों ने उन्हें रोक दिया। हालांकि उग्र प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलो के बीच झड़प भी देखने को मिली। इस पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि इम्फाल के हेनगिंग में फिर से उग्र प्रदर्शनकारियों ने सीएम के पैतृक आवास पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान सुरक्षाबलो ने उन्हें रोक दिया। यानी आवास से लगभग 100 मीटर पहले ही प्रदर्शनकारियों को रोक लिया।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply