उदयनिधि के बयान पर भड़के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, बोले- 'ये रावण के खानदान के लोग...'

Udhayanidhi Stalin Remarks On Sanatana Dharma: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने बीतें दिनों एक बयान दिया था। उनके 'सनातन धर्म का खात्मा' वाला बयान पर विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा हैं। इसी कड़ी में बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने तमिलनाडु के सीएम एम के स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन पर बड़ा हमला बोला है। बागेश्वर बाबा ने उदयनिधि स्टालिन को 'रावण के खानदान के लोग'बताया हैं।
उन्होंने आगे कहा कि उदयनिधि ने भारत के सनातनियों के दिल पर चोट पहुंचाई है। जब तक भूमि पर जल और सूर्य हैं। तब तक इस धरती पर सनातनी रहेंगे। ऐसे जानवरों को जवाब नहीं देना चाहिए। वहीं कल बरेली में बाबा को जान से मारने की धमकी मिली थी जिसपर उन्होंने अपने अंदाज में कहा कि, ‘बरेली जाएंगे ठठरी बांध जाएगी। बता दें कि राजस्थान के बारां में आनंद गर्ग द्वारा आयोजित कथा के दौरान उन्होंने यह बयान दिया हैं।
दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया केस
सनातन धर्म के बयान के बाद विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा हैं। तो वहीं, इस बयान को लेकर उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज की गई हैं। इस शिकायत को सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल और हिंदू सेना प्रमुख विष्णु गुप्ता की ओर से दायर की गई हैं।
सीएम स्टालिन के बेटे अपने बयान पर कायम
दरअसल, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन का सनातन पर दिया वो बयान है जिसको लेकर पर राजनीतिक दल निशाने पर आ गई हैं। लेकिन फिर भी वह अपने बयान को लेकर डटे हुए हैं। वहीं तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने उदयनिधि स्टालिन को सनातन का अर्थ समझाते हुए कहा, सनातन धर्म शब्द ईसाई धर्म या इस्लामिक धर्म आने से पहले भी था। सनातन धर्म का अर्थ है शाश्वत, कालातीत धर्म, ये लंबे समय से हैं। उदयनिधि ने जो कहा, उसकी देश के 142 करोड़ लोगों को निंदा करनी चाहिए क्योंकि एक विशेष धर्म के लिए नफरत हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply