Israel Attack: इजरायल ने हमास पर हमला किया तेज, 1500 से ज्यादा आतंकी के शव बरामद
Israel Attack:गाजा पर इजरायली वायुसेना ने हवाई हमले तेज़ कर दिए है। हमास के आतंकी हमले के सामने इजरायल जमकर डटे हुए है। इस बीच इजरायल के विदेश मंत्री का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने हमास के 1500 आतंकी को मार गिराने की जानकारी दी है।
हमास के 1500 आतंकी के शव बरामद
इजरायल विदेश मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि एआई भी हमास के आतंकियों से ज्यादा मानवीय है। हमास में आतंकी इंसान नहीं है। वहीं हमास के आतंकी शैतान, बर्बर और हत्यारे है। इजरायल के विदेश एली कोहेन ने बताया कि हमास के 1500 आतंकिवादियों को मार गिराया है। सभी 1500 आतंकी के शव भी बरामद किए गए है। बता दें कि इजरायल ने हमास के 200 से ज्यादा ठिकानों पर हमला बोला है।
सरकार ने हमास पर कब्जा के दिए आदेश
दरअसल इजरायल और हमास के बीच आर-पार की लड़ाई शुरू हो गई है। इजरायल सेना को हमास पर पूरी तरह कब्जा करने के आदेश दिए गए है। वहीं सेना हमास के ठिकानों पर जमकर बमबारी कर रही है। अब तक इजरायल में 11 सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। जिससे इजरायल सरकार काफी दुखी है। अब उन्होंने करो-मरो वाला फॉमूला लागू कर लिया है।
हमास ने इजरायल को दी चेतावनी
हमास समूह की और से एक बयान सामने आया है जिसमें कहा गया है कि बिना किसी चेतावनी के हमारे लोगों को निशाना बनाने वाले हर टारगेट का जवाब नागरिक बंधकों में से एक को फांसी देकर दिया जाएगा। हमास ने कहा कि हमारे ‘दुश्मन मानवता और नैतिकता की भाषा नहीं समझते हैं, इसलिए हम उन्हें उसी भाषा में जवाब देंगे जो वे समझते हैं।’
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply