Lok Sabha Election 2024: भाजपा ने UP में ऐसे तय किया गठबंधन का फार्मूला, 6 सीटों पर बनी बात
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव होने में 100 भी नहीं बचे हैं। चुनाव को लेकर भाजपा एक्शन मोड में है। 2 मार्च को पार्टी ने 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। वहीं लोकसभा सीट के हिसाब से सबसे बड़े राज्य यूपी में पार्टी का गठबंधन का फार्मूला तय हो गया है। दरअसल, बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने के बाद अमित शाह के घर पर बीजेपी के सहयोगी दलों के साथ बैठक हुई। बैठक से तय हुआ कि बीजेपी यूपी में सहयोगी दलों को 6 सीटें देने वाली है।
पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में यूपी से 51 उम्मीदवारों का ऐलान किया है। भाजपा ने किसी भी सांसद का टिकट नहीं काटा है और दोबारा भरोसा जताया है। सबसे दिलचस्प बात ये है कि सभी सहयोगी दलों से अमित शाह ने अलग-अलग कमरों में बैठकें की। इन बैठकों में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे।
बैठक में तय हुआ सीट शेयरिंग फार्मूला
गृह मंत्री की बैठक सबसे पहले आरएलडी नेता जयंत चौधरी के साथ हुई। इस बैठक में तय किया गया कि आरएलडी को दो सीटें दी जाएंगी। ये दो सीटें बिजनौर और बागपत की है। दरअसल, आरएलडी की तरफ से कम से कम सीटों की मांग की गई थी। हालांकि पिछले चुनाव में बागपत से बीजेपी और बिजनौर में बीएसपी की जीत हुई थी। आरएलडी के बाद से फिर अमित शाह की मीटिंग अपना दल के साथ हुई। इस बैठक में अनुप्रिया पटेल और आशीष पटेल के साथ अपना दल के लिए दो सीटें देने पर फैसला किया गया। बता दें, इससे पहले भी उनके खाते में दो ही सीटें थी जिसमें रॉबर्ट्सगंज सीट और मिर्जापुर की सीट शामिल है।
पंद्रह मिनट तक चली बैठक
फिर इसके बाद अमित शाह की बैठक ओम प्रकाश राजभर के साथ हुई। ये बैठक पंद्रह मिनट तक चली। बीजेपी ने सुहेलदेव भाजपा के लिए एक सीट देने का फैसला किया है। वहीं राजभर की पार्टी अब घोषी से चुनाव लड़ेगी। सूत्रों के अनुसार, ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर घोसी से चुनाव लड़ सकते हैं। भाजपा की चौथी सहयोगी दल निषाद पार्टी है, जिसके अध्यक्ष संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद बीजेपी के टिकट पर संत कबीरदास से चुनाव लड़ेंगे। अब ये देखना दिलचस्प होगा की इस सीट शेयरिंग फार्मूले से भाजपा को कितना फायदा होता है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply