कृष्ण जन्मभूमि का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, मथुरा में भी सर्वे की मांग को लेकर दाखिल हुई याचिका

Shri Krishna JanmbhumiControversy : देश में ज्ञानवापी परिसर में ASI का सर्वे चल रहा है। जिसके वजह से ज्ञानवापी चर्चाओं में बना हुआ है। वहीं अब कृष्ण जन्मभूमि का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के मथुरा के श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद में कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। याचिका दाखिल कर ज्ञानवापी जैसे सर्वे की मांग की गई है।
दाखिल याचिका में कही गई ये बात
दाखिल याचिका में कहा गया है कि, ‘विवादित भूमि के संबंध में याचिकाकर्ता और प्रतिवादी नंबर 1द्वारा किए गए दावे की विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिए, वैज्ञानिक सर्वेक्षण करना अनिवार्य है। यह सर्वेक्षण आवश्यक डेटा प्रदान करेगा और सटीकता की पुष्टि करेगा और किसी भी निष्कर्ष या निर्णय के लिए एक विश्वसनीय और आधार प्रदान करेगा।’वहीं याचिकाकर्ता का तर्क है कि इस तरह के निर्माण को मस्जिदी नहीं माना जा सकता। 1968में हुआ समझौता और धोखाधड़ी है। इसमें प्रतिवादी शाही मस्जिदी ईदगाह प्रबंधन समिति है। याचिका में संपत्ति पंजीकरण में विसंगतियों के बारे में भी चिंता जताई गई है। इसके अलावा याचिका में यह भी कहा गया है कि विवादित भूमि के संबंध में, धार्मिक इतिहास और धार्मिक संदर्भ में साइट के महत्व को पूरी तरह से समझने के लिए, उचित वैज्ञानिक सर्वेक्षण और इसके माध्यम से इसके अतीत की व्यापक जांच और अध्ययन आवश्यक है। श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आशुतोष पांडेय निवासी गोविंद नगर, मथुरा की तरफ से सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता सार्थक चतुर्वेदी ने याचिका पेश की है।
क्या है विवाद
मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद काफी पुराना है। विवाद 13.37 एकड़ जमीन पर मालिकाना हक से जुड़ा हुआ है। 12 अक्टूबर 1968 को श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान ने शाही मस्जिद ईदगाह ट्रस्ट के साथ समझौता किया था। इस समझौते में 13.7 एकड़ जमीन पर मंदिर और मस्जिद दोनों बनने की बात हुई थी। बता दें कि श्रीकृष्ण जन्मस्थान के पास 10.9 एकड़ जमीन का मालिकाना हक है और 2.5 एकड़ जमीन का मालिकाना हक शाही ईदगाह मस्जिद के पास है। हिंदू पक्ष का कहना है कि शाही ईदगाह मस्जिद को अवैध तरीके से कब्जा करके बनाया गया है। इस जमीन उनका दावा है। हिंदू पक्ष की ओर से ही शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने और इस जमीन को भी श्रीकृष्ण जन्मस्थान को देने की मांग की गई है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply