‘अभी तो और तबाही मचेगी, ये सिर्फ शुरुआत है’ नेतन्याहू ने ईरान को दी खुली धमकी
Israel attacks Iran: इन दिनों इजरायल और ईरान में जबरदस्त तनाव बढ़ा हुआ है। दोनों देशों की ओर से अंधाधुंध बमबारी हो रही है। इसी बीच ईरान ने अमेरिका के साथ हो रही बातचीत को भी रद्द कर दिया है। वहीं इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान के खिलाफ ऑपरेशन राइजिंग शुरू करने पर खुलकर हमला बोला है।
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा, "अभी तो और तबाही मचेगी, ये सिर्फ शुरुआत है।" यह बयान 'ऑपरेशन राइजिंग लॉयन' के तहत इजरायल के लक्षित सैन्य अभियान के बाद आया, जिसका उद्देश्य ईरान के परमाणु और मिसाइल खतरे को खत्म करना है। नेतन्याहू ने दावा किया कि पिछले 24 घंटों में इजरायल ने ईरान के शीर्ष सैन्य कमांडर, परमाणु वैज्ञानिक, संवर्धन केंद्र और बैलिस्टिक मिसाइल सुविधाओं को निशाना बनाया। उन्होंने ईरानी शासन को "बर्बर" करार देते हुए कहा कि इजरायल तब तक नहीं रुकेगा, जब तक ईरान का खतरा पूरी तरह खत्म नहीं हो जाता।
वैश्विक बाजारों में भी मची हलचल
इस हमले में ईरान के आर्मी चीफ, IRGC प्रमुख हुसैन सलामी, और कई परमाणु वैज्ञानिकों के मारे जाने की खबरें हैं, हालांकि ईरान ने इसकी पुष्टि नहीं की। जवाब में, ईरान ने 150 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जिनमें से कुछ तेल अवीव में गिरीं। इस संघर्ष से मध्य-पूर्व में तनाव चरम पर है, और वैश्विक बाजारों में भी हलचल मच गई है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply