'... सेना का क्रबिस्तान साबित होगा, ग्राउंड ऑपरेशन को लेकर ईरान ने इजरायली को दी धमकी

Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच एक हफ्ते से लगातार जंग जारी है। इजरायल की सेना अब गाजा पट्टी में घुसने के लिए तैयार है, इसके लिए उत्तरी गाजा के लोगों को साउथ गाजा की ओर जाने की चेतावनी भी दी थी। इस बीच ईरान ने इजरायल को धमकी दी है। ईरान ने कहा कि अगर इजरायली सेना ग्राउंड ऑपरेशन के लिए गाजा में घुसती है तो क्षेत्र में तनाव और बढ़ जाएगा, जोकि इजरायल की सेना का क्रबिस्तान साबित होगा।
ईरान ने इजरायली सेना की दी धमकी
दरअसल इजरायल के हमले में गाजा के 2670 लोगों की मौत हो चुकी है और इजरायल के 1,400 लोगों की मौत हुई है। लेकिन इजरायली सेना का हमास जारी है। हालांकि उन्होंने गाजा पट्टी के उत्तर इलाकों खाली करने के चेतावनी दी थी और लोगों को 3 घंटे में इसे खाली करने की बात भी कही थी। वहीं अब ईरान का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने इजरायली सेना को धमकी दी है।
“इजरायली बलों के लिए कब्रिस्तान में बदल देंगे”
ईरानी विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन ने रविवार को अल जज़ीरा को बताया कि अगर गाजा पट्टी में बच्चों की हत्या करने वाले इजरायली हमलों को तुरंत नहीं रोका गया, तो संभावना है कि कई युद्ध मोर्चे खुल जाएंगे। यदि शक्तियां गाजा में प्रवेश करने का निर्णय लेती हैं, तो हमास के लड़ाके इसे इजरायली बलों के लिए कब्रिस्तान में बदल देंगे। इसके साथ ही तेहरान ने उन दावों को भी खारिज कर दिया है कि पिछले हफ्ते इजराइल पर हमास के हमले में वह सीधे तौर पर शामिल था।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply