कनाडा में दुर्घटना का शिकार हुआ विमान, 2 भारतीय ट्रेनी पायलटों समेत 3 की मौत

Canada Plane Crash: कनाडा में दर्दनाक हादसा हो गया है। बता दें कि यहां एक विमान दुर्घटना का शिकार हो गया है जिसमें दो भारतीय ट्रेनी पायलटों की मौत हो गई है। इसकी जानकारी कनाडा अधिकारियों ने दी है। उन्होंने बताया कि इस हादसे में तीन लोगों की जान गई है।
कनाडा में विमान दुर्घटना का शिकार
जनाकारी के अनुसार, कनाडा में विमान एक मोटल के पीछे पेड़ों और झाड़ियों से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस घटना में दो भारतीय पायलट की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि दोनों मुंबई के रहने वाले है। ट्रेनी पायलटों की पहचान अभय गडरू और यश विजय रामगड़े के रूप में हुई है।
2 भारतीय ट्रेनी पायलटों की मौत
कनाडा के अधिकारियों ने बताया कि दो इंजन वाला हल्का विमान पाइपर पीए-34 सेनेका चिलिवैक शहर में एक मोटल के पीछे पेड़ों और झाड़ियों से टकरा गए। इस घटना में भारतीय नागरिकों के अलावा एक अन्य पायलट की भी मौत हो गई है।
Leave a Reply