ताजा T20 रैंकिग में भारतीय बल्लेबाजों का जलवा, तिलक वर्मा ने फिल साल्ट को छोड़ा पीछे
ICC T20 Rankings: ICC के द्वारा बुधवार को जारी किए गए ताजा टी 20 रैंकिग में भारतीय क्रिकेटरों का दबदबा देखने को मिला। ताजा टी 20 रैंकिग के टॉप 6 में 3 भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं। अभिषेक शर्मा नंबर दो पर बने हुए हैं। वहीं, एक स्थान की छलांग लगाते हुए तिलक वर्मा विश्व रैंकिग में नंबर तीन के बल्लेबाज बन गए हैं। हालांकि, सूर्यकुमार यादव को एक अंक का नुकसान उठाना पड़ा है, वो नंबर 6 पर खिसक गए हैं। गेंदबाजी में वरूण चक्रवर्ती नंबर तीन पर स्थिर हैं। टी 20 में भारतीय टीम दुनिय की नंबर 1 टीम है। भारत ने नंबर 1 का ताज लंबे समय से अपने पास रखा है। इसके अलावा ODIमें भी नंबर 1 और टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की रैंकिग नंबर चार है।
रैंकिग में बल्लेबाजों का जलवा
आईसीसी के द्वारा जारी किए गए ताजा टी20 रैंकिग में भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला। टॉप 6 में 3 भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं। पहले नंबर पर जहां 856 अंक के साथ ट्राविस हेड हैं तो वहीं, दूसरे नंबर पर 829 अंक के साथ अभिषेक शर्मा हैं। इसके अलावा तीसरे स्थान पर तिलक वर्मा आ गए हैं। उन्होंने एक स्थान छंलाग लगाते हुए फिल साल्ट को पछाड़ा है। तिलक वर्मा ने इस साल 5 टी20 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार 72 रनों की पारी खेली। बात करें चौथे और पांचवें स्थान की तो फिल सॉल्ट और जोस बटलर काबिज हैं। छटे नंबर पर भारतीय टीम के कप्तान 738 अंक के साथ सूर्यकुमार यादव काबिज हैं।
गेंदबाजी में भी भारत का दबदबा
टी20 रैंकिंग में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा कायम है। भारत के उभरते गेंदबाज वरूण चक्रवर्ती 706 रेटिंग पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर हैं। इसके अलावा इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के गेंदबाज जैकब डफी 723 अंक के साथ पहले स्थान पर हैं। टॉप 10 गेंदबाजों में तीन भारत के हैं। वरूण के अलावा रवि बिश्नोई 674 अंक के साथ सातवें और 10वें स्थान पर अर्शदीप सिंह हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply