राजा रघुवंशी केस में नया ट्विस्ट, सोनम और राज के बाद तीसरे किरदार की एंट्री ने उड़ाए होश
New Character In Raja Raghuvanshi Case: इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की मेघालय में हनीमून के दौरान हुई हत्या के मामले में आए दिन नए चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा पहले ही पुलिस की हिरासत में हैं। लेकिन अब जांच में एक तीसरे किरदार का खुलासा हुआ है। मेघालय पुलिस के विशेष जांच दल (SIT) ने हाल ही में इस तीसरे किरदार से जुड़े अहम सुराग जुटाए हैं।
मेघालय पुलिस का नया खुलासा
मेघालय पुलिस के विशेष जांच दल (SIT) ने हाल ही में खुलासा किया कि राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम और राज कुशवाहा के अलावा एक तीसरा किरदार भी मौजूद है। SIT का कहना है कि जिस तीसरे किरदार को शुरुआत में सिर्फ एक गवाह माना जा रहा था, वो वास्तव में इस हत्याकांड का एर अहम हिस्सा हो सकता है।
सूटकेस में छूटा मंगलसूत्र और अंगूठी
मेघालय पुलिस ने राजा रघुवंशी मर्डर केस को ऑपरेशन हनीमून नाम दिया है। पुलिस ने जांच के दौरान कई अहम सुराग जुटाए। लेकिन सबसे बड़ा सुराग सोहरा (चेरापूंजी) के एक होमस्टे में मिला सूटकेस था, जिसमें सोनम का मंगलसूत्र और अंगूठी मिली। मेघालय की डीजीपी इडाशिशा नोंग्रांग ने बताया कि एक विवाहित महिला का अपना मंगलसूत्र और अंगूठी छोड़ देना असामान्य था, जिसने पुलिस का शक गहरा किया। इस सूटकेस को राजा और सोनम ने 22मई को होमस्टे में छोड़ा था। क्योंकि वे नोंग्रियाट गांव में डबल-डेकर रूट ब्रिज देखने के लिए ट्रेकिंग पर गए थे।
पुलिस ने इस सुराग के आधार पर सोनम को मुख्य संदिग्ध मानकर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि 22 मई को राजा और सोनम ने होमस्टे में सामान रखा और स्कूटर से निकल गए। इसके बाद 23 मई को वे तीन अन्य लोगों के साथ दिखे, जो बाद में हत्या के आरोपी निकले।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply