Uttar Pradesh: आगरा एक्सप्रेसवे पर बस पलटने से 35 घायल, हादसे में 2 इजराइली नागरिक भी शामिल
Uttar Pradesh: पुलिस ने कहा कि जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बस के पलट जाने और डिवाइडर से टकरा जाने से कम से कम 35यात्री घायल हो गए, जिनमें से दो इजरायली नागरिक थे।
पश्चिम आगरा के पुलिस उपायुक्त सोमेंद्र मीना के अनुसार, "यह घटना रविवार देर रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस का एक टायर फटने के बाद हुई। बस में 43यात्री सवार थे।"अधिकारी ने आगे कहा कि जब यह हादसा हुआ तब बस नोएडा से वाराणसी जा रही थी।
उन्होंने कहा, ''हादसे में पैंतीस यात्री घायल हो गए, जिनमें दो इजराइली नागरिक भी शामिल हैं।'' पुलिस अधिकारी ने कहा, ''घटना की जानकारी मिलते ही पुलिसकर्मियों की एक टीम मौके पर पहुंची और घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया।''
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply