ब्राउन पेंट...शर्ट पर फूल...सिर पर पगड़ी, नई संसद भवन के अधिकारी, सिक्योरिटी समेत पूरे स्टाफ के लिए बनाया खास ड्रेस कोड

New parliament:आने वाली 18 तारीख को एक नई शुरूआत होने वाली है। दरअसल 18 सितंबर को भारत की नए संसद भवन की शुरू होने जा रही है। वहीं नई संसद में पहला विशेष सत्र होगी। यह सत्र पांच दिवसीय होने वाली है। इसके लिए लिए पीएम मोदी ने राज्य के सभी मुख्यमंत्रियों को पत्र भिजवा दिया है। हालांकि अचानक विशेष सत्र को लेकर विपक्ष सवाल उठा रहे है। नए संसद भवन के साथ-साथ आधिकारियों, सिक्योरिटी गार्ड, ड्राईवर सहित पूरे स्टाफ के लिए खास ड्रेस कोड बनाया है। चलिए आपको इस खास ड्रेस कोड के बारे में जानकारी देते है।
नई संसद भवन की नई ड्रेस कोड
दरअसल पांच दिन चलने वाले इस विशेष सत्र के दौरान पुरूष आधिकारी लाइट ब्राउन कलर की पेंट के साथ प्रिंटेड शर्ट पहने नजर आएंगे। क्रीम कलर की शर्ट पर कमल के फूल लगे हुए है। इसके साथ ही संतरी रंग की कट स्लीव जैकेट पहनेंगे। इसके साथ ब्लैक जूत होंगे। वहीं महिलाओं की बात करें तो महिला अधिकारी ऑरेंज कलर की साड़ी पहनेगी। प्लेन ऑरेंज साड़ी पर हरे और सुनहरे रंग का बॉर्डर बनाया गया है और बंद गले का पेट को कवर करते हुए ब्लाउज डिजाइन किया गया है।
पुरूष अधिकारी की आस्तीनी की होगी जैकेट
वहीं सर्दियों में पुरूष अधिकारी कट स्लीव के बजाय पूरी आस्तीनों जैकेट पहनेंगे। साथ में काले जूत रहेंगे। पूरा ड्रेस कोड सामान होगा, लेकिनऊपर से गोल्डन कलर की फुल स्लीव की जैकेट होगी। जैकेट पर कुछ डिजाइन बनाया गया है बाकि जैकेट बंद गले की होगी। वहीं महिला अधिकारी ऑरेंज कलर की साड़ी में दिखाई देंगी। पुरुष चैंबर अटेंडेंट की बात करें तो उनकी यूनिफॉर्म का कलर डार्क ब्राउन होगा।
गले और पेंट पर बनाए गए डिजाइन
डार्क ब्राउन ड्रेस की फुल स्लीव होगी और बंद गले की जैकेट के साथ पेंट डिजाइन की गई है। जैकेट और पेंट दोनों डार्क ब्राउन कलर के हैं। जैकेट में आस्तीन और जेब पर क्रीम कलर की लाइन बनी गई हैं। साथ ही कुछ डिजाइन किया गया है। साथ में काले जूते हैं। बात करें महिला चैंबर अटेंडेंट कि तो वह क्रीम और रेड कलर की साड़ी में नजर आएंगी। साड़ी के बॉर्डर और पल्लू पर रेड और येलो कलर की लाइन भी बनाई गई हैं। बॉर्डर और पल्लू पर क्रीम कलर के डॉट भी डिजाइन किए गए हैं। इसके अलावा, रेड कलर की बंद गले की जैकेट होगी।
हरे-सफेद रंग की होगी सिक्योरिटी गार्ड की पोशाक
इसके अलावा संसद के बाहर खड़े होने वाले सिक्योसिटी गार्ड की ड्रेस भी तय की गई है। सिक्योरिटी गार्ड की यूनिफॉर्म हरे और सफेद रंग की होगी। जो थोड़ी मिलिट्री ड्रेस से मिलती-जुलती होगी। महिला और पुरुष दोनों सिक्योरिटी गार्ड की यूनफॉर्म एक जैसी है। काले रंग की बेल्ट और जूते भी यूनिफॉर्म में शामिल हैं। गर्मियों में ड्राइवरों की सलेटी कलर की ड्रेस होगी, जिसमें हाफ शर्ट और पेंट है। साथ में काले रंग के जूते पहनेंगे। वहींसर्दियों में फुल स्लीव और पेंट के साथ काले रंग के जूते हैं। संसद में मार्शल के लिए व्हाइट कुर्ते-पयजामे के साथ जैकेट होगी। उनके ब्राउन कलर के जूते होगे। सिर पर क्रीम-सुनहरे रंग की पगड़ी भी होगी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply